अस्पताल की कुव्यवस्था पर आंदोलन करेगा संगठन : राठौर

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : एआइवाइएफ की नव निर्वाचित जिला कमेटी की पहली बैठक संगठन कार्यालय में जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि एआइवाइएफ देश का सबसे पुराना युवा संगठन है। यह स्थापना काल से युवाओं के हित को लेकर संघर्ष करता रहता है। युवाओं के अधिकार को लेकर जागरूक करने व उनके अधिकारों को लेकर प्रेरित करना संगठन का मूल उद्देश्य है। वर्तमान समय में देश का हालात विपरीत है ऐसे में एआइवाइएफ की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। बैठक का संचालन करते हुए संगठन के जिला सचिव सौरव कुमार ने बताया कि नव निर्वाचित जिला नेतृत्व की यह पहली बैठक है। बैठक में समाहरणालय, ब्लाक व अस्पताल की कुव्यवस्था से जुड़े बिदुओं को संग्रहित करने और समाज व्यवस्था सुधारने के लिए आंदोलन किया जाएगा। संगठन को और मजबूती देने के लिए सदस्यता अभियान गांव तक जाएगा।आगामी कार्यक्रम के तहत 22 मार्च को बिहार दिवस, 23 मार्च को भगत, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित होगी। वहीं तीन मई को संगठन के स्थापना दिवस पर मधेपुरा में सेमिनार आयोजित किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि संगठन स्तर से ग्रामीण इलाकों में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को उनसे संवाद कर उसके निदान की पहल की जाएगी। संगठन में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने पर बल दिया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि युवा संगठन एआइवाइएफ जिला मुख्यालय में समाहरणालय, ब्लाक, अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारी से मिल पहल की मांग करेगा। पहल नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिला मुख्यालय में बने आडिटोरियम, केंद्रीय पुस्तकालय, बस स्टैंड की कुव्यवस्था व बाजार के विभिन्न चौक स्थित स्मारक स्थल की दुर्दशा पर संगठन विशेष योजना बना कर पहल करेगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश कुमार, रूपेश, जय प्रकाश, अक्षय देव, जय नारायण , राकेश, विजय, ऋषा आदि उपस्थित रहे।

टीपी कालेज में 18 व 19 अप्रैल को होगा सेमिनार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार