होली हुड़दंग नही सत्संग का पर्व

मोतिहारी । रौनियार वैश्य बंधु समिति द्वारा आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त,अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हुड़दंग नही सत्संग का पर्व है।आयोजित होली मिलन समारोह में बुजुर्ग दम्पति के रूप में बलराम प्रसाद व उनकी पत्नी जानकी देवी को सम्मानित किया गया।राजनीतिक क्षेत्र में योगदान के लिए भैरव प्रसाद गुप्ता एवं सुशील कुमार को सम्मानित किया गया।नव दम्पति के रूप में कन्हैया कुमार व उनकी पत्नी आस्का गुप्ता,लकी गुप्ता व उनकी पत्नी अंजली गुप्ता तथा किशन कुमार व उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता को सम्मानित किया गया।सभी को पदाधिकारियों ने दोशाला ओढाने के साथ पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।रक्सौल अनुमण्डल के भेलाही इकाई के अध्यक्ष गृह नारायण प्रसाद,उपाध्यक्ष जवाहर प्रसाद गुप्ता,सचिव प्रदीप गुप्ता,सदस्य मुन्ना कुमार व गया प्रसाद को दोशाला ओढाने के साथ बुके दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर खूब रंग गुलाल उड़े व इसके बिच जम कर ठुमके भी लगे।परी कुमारी,प्राची कुमारी,समेत अन्य बच्चों ने प्रस्तुति से मन मोह लिया।पूर्व अध्यक्ष अमरदेव प्रसाद,उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता,महा सचिव भैरव प्रसाद, सचिव राजेश गुप्ता, रामजी प्रसाद,कोषाध्यक्ष राजकुमार रौनियार,अंकेक्षक रवि गुप्ता ( नगर पार्षद),मीडिया प्रभारी दीपक कुमार समेत शिवशंकर प्रसाद गुप्ता,हरि पूजन प्रसाद,राम बाबू गुप्ता,कृष्णा प्रसाद,राजेश कुमार,राजेन्द्र प्रसाद, रमेश गुप्ता,मोहन लाल,डॉ अजय कुमार,मंटू गुप्ता,राजू गुप्ता,राज कुमार गुप्ता,चंपा देवी ,मंजू देवी,मधु गुप्ता,रूबी राज गुप्ता, ज्योति राज गुप्ता,किरण देवी,रानी देवी ,आशा गुप्ता,श्वेता गुप्ता, आदि मौजूद थे। इधर लायंस कल्ब अध्य्क्ष शंभु प्रसाद चौरसिया के अध्यक्षता होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर लायंस राजू गुप्ता, गणेश धनौटिया, पवन किशोर कुशवाहा,नारायण रूंगटा,रेणु रूंगटा,विवेकनन्द सिन्हा, अंशु अग्रवाल,साइमन रेक्श,राजीव रंजन,डॉ.भावना चौहान आदि लोगो ने भाग लिया।


अन्य समाचार