एनएसयूआइ के संगठन का किया गया विस्तार

संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मधुराम उच्च विद्यालय परिसर में छात्र संगठन एनएसयूआइ की बैठक जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्वालपाड़ा प्रखंड के दर्जनों छात्रों ने एनएसयूआइ की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर संगठन का विस्तार भी किया गया।

इस अवसर पर रौशन कुमार को ग्वालपाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष, अमरदीप कुमार, आशीष कुमार व अमन राज को प्रखंड उपाध्यक्ष, राजेश कुमार, सुधीर कुमार व लवकुश कुमार को प्रखंड सचिव, रमन कुमार, रूपेश कुमार व पवन कुमार को प्रखंड महासचिव, सौरभ कुमार, सिटू कुमार, सोनू कुमार को कोषाध्यक्ष व सुबोध कुमार, बमबम कुमार व ज्योतिष कुमार को प्रखंड प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। मनोनीत छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने प्रखंड कमेटी के सभी छात्र नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दों को सरकार द्वारा गौण किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों को शिक्षा माफियाओं के भेट चढ़ा दिया गया है। इससे छात्रों का भविष्य तबाह हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि छात्र व युवाओं के अधिकारों को कुचल कर कोई भी सरकार शासन में नहीं बना रह सकता है। बैठक में एनएसयूआइ के छात्रनेता साजन कुमार, अमन कुमार, दिलखुश कुमार, राहुल कुमार, मंटू यादव, राजेंद्र शर्मा, नीतीश कुमार, बाबुल कुमार, मंगल पांडे, विश्वजीत कुमार, शुशील कुमार यादव, सचेन यादव, बबलू कुमार, साहेब सिंह यादव, छोटू कुमार, शशिभूषण साह, रवि कुमार, साहब कुमार, मनोरंजन कुमार, बिट्टू कुमार, अंग्रेज कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार