मोतिहारी में 25 केंद्रों पर 19628 परीक्षार्थी 24 को देंगे गणित की पुनर्परीक्षा

मोतिहारी । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा के अंतर्गत मोतिहारी सदर अनुमंडल के 25 केंद्रों (केंद्र कोड संख्या 5501-5525) पर 24 मार्च को गणित (विषय कोड-110) की पुनर्परीक्षा होगी। इन केंद्रों पर विगत 17 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित गणित की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से रद किए जाने के बाद यह व्यवस्था की गई है। इस पुनर्परीक्षा में कुल 19628 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 24 मार्च को प्रथम पाली में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक का समय निर्धारित है। शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इनकी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इससे पहले 17 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने केंद्राधीक्षकों के साथ भी बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह स्पष्ट किया है कि विगत 17 फरवरी को उक्त 25 केंद्रों पर प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय की परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थी पूर्व से निर्गत प्रवेश पत्र के साथ 24 मार्च को प्रथम पाली में निर्धारित परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। यदि कोई छात्र-छात्रा उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं तो उनका परीक्षाफल अनुपस्थित कर अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे।

अपराधियों की गोली से घायल इलाजरत कपड़ा व्यवसायी की स्थिति गंभीर यह भी पढ़ें
परीक्षा केंद्र एवं परीक्षार्थियों की संख्या : 1. मुजीब बालिका उच्च विद्यालय मोतिहारी - 666
2. मंगल सेमिनरी मोतिहारी - 983
3. गोपाल साह विद्यालय मोतिहारी - 771
4. डायट मोतिहारी - 487
5. जिला स्कूल मोतिहारी - 1365
6. अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मोतिहारी -550
7. एमजेके कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी - 1021
8. शांति निकेतन जुबली स्कूल मोतिहारी - 1142
9. महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज मोतिहारी - 766
10. संत जेवियर उच्च विद्यालय मोतिहारी - 865
11. पीयूपी कॉलेज मोतिहारी - 701
12. डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज मोतिहारी - 857
13. उच्च विद्यालय तुरकौलिया - 814
14. सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट मोतिहारी - 1556
15. एसएनएस कॉलेज मोतिहारी - 878
16. प्रभावती गुप्ता बालिका विद्यालय मोतिहारी : 347
17. गौरीशंकर मध्य विद्यालय मोतिहारी : 302
18. बीडी व‌र्ल्ड विद्यालय एनएच-28 मोतिहारी - 565
19. डीपीएस बनकट मोतिहारी - 511
20. परशुराम गिरी उच्च विद्यालय जीवधारा - 1074
21. सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट मोतिहारी - 364
22. एमएस कॉलेज मोतिहारी - 1445
23. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तरकौलिया - 551
24. एलएनडी कॉलेज मोतिहारी - 730
25. महावीर मध्य विद्यालय लुअठाहां मोतिहारी - 317

अन्य समाचार