डीहबार स्थान में नवाह संकीर्तन प्रांरभ, वातावरण भक्तिमय

मधुबनी । लखनौर प्रखंड के सोनारपट्टी गांव स्थित बाबा डीहबार स्थान में नवाह संकीर्तन प्रारंभ हो गया। इससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है। नवाह संकीर्तन प्रारंभ होने से पूर्व 151 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा दैयाखड़वार चौक होते हुए कमला बलान घाट पहुंची। जहां से कमला बलान नदी का पवित्र जल भरकर श्रद्धालु सीताराम का धुन व जयकारा लगाते डीहवार स्थान पहुंचे। यहां वैदिक रीति से पूजा-अर्चना कर कलश को स्थापित किया गया। नवाह का मंत्र जय सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम है। सीताराम की धुन से पूरे गांव में भक्तिमय माहौल है। नवाह संकीर्तन में दूर-दूर की मंडलियों को भी आमंत्रण भेजा गया है। आयोजन समिति के सदस्य ई. रवि रौशन भारती ने कहा कि ग्रामीण गंगा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में प्रत्येक वर्ष होली के बाद समस्त ग्रामवासी के सहयोग से इस नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम 29 मार्च तक चलेगा। नवाह यज्ञ को लेकर निकली मनोरम कलश यात्रा


बाबूबरही: सोमवार को पिपराघाट का त्रिवेणी संगम तट कलश यात्रियों के मनोरम दृश्य से लवरेज था। दो सौ से अधिक महिलाओं व बालाओं ने कलश में विधिविधान पूर्वक जल बोझा। जयकारे के संग कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। बताया गया कि अंधराठाढी प्रखंड के प्रसिद्व मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में विगत छह वर्षों से दिल्ली युवा नवाह समिति, देवहार के सौजन्य से नवाह यज्ञ का आयोजन होता रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी सोमवार से नवाह यज्ञ का शुभारंभ हुआ। 30 मार्च को पूर्णाहुति होगी। कलश यात्रा में लाल चंद चौपाल, उगन चौपाल, राजेश राम, रमेश राम, रामविलास राम, नारायण चौपाल, जुगूत लाल चौपाल आदि मौजूद थे। इस मनोरम दृश्य को देखने लोगों की भीड सड़क पर आ उतरी।

अन्य समाचार