आज बिहार दिवस पर सुबह से शाम तक कार्यक्रमों की धूम, हर तरफ जबरदस्त तैयारी

सीतामढ़ी। बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर समाहरणालय सहित सरकारी कार्यालय नीली रौशनी से जगमग का रहे हैं। मंगलवार को विविध कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सभी विभागों ने अपने स्तर पर आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की है। स्कूलों में कार्यक्रम, प्रदर्शनी तो शाम में जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होंगी। प्रात: छह बजे डुमरा सैनिटेशन पार्क में योग कार्यक्रम होगा और गुब्बारा उड़ाकर बिहार दिवस के कार्यक्रमों आगाज होगा। इसके उपरांत सुबह 6.30 बजे वॉक फॉर सीतामढ़ी में अफसर समेत आम लोग शामिल होंगे। यह दौड़ सैनिटेशन पार्क से राजेंद्र भवन सीतामढ़ी तक होगा। इसी के साथ जिले की 50वीं वर्षगांठ का टी-शर्ट एवं टोपी पहनकर हाथों में स्लोगनयुक्त कार्ड बोर्ड लेकर नशा मुक्त सीतामढ़ी, स्वच्छ एवं हरित सीतामढ़ी का संदेश दिया जाएगा। बाल विवाह, दहेज प्रथा के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। कला जत्था की टीम बिहार गान की प्रस्तुति देगी। सभी पीएचसी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। महादलित टोलों एवं चमकी बुखार बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य रथ के साथ चिकित्सकों की टीम जाएगी। महादलित टोलों के लोगों एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच होगी। चमकी बुखार से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। संध्या पांच बजे समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इधर, बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर समाहरणालय सहित सभी सरकारी भवन नीली रौशनी से जगमग हो गए हैं। बिहार दिवस पर पटना में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए सीतामढ़ी के प्रतिभागी डुमरा। पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर 22 से 24 मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिले से चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित प्रतिभागी सोमवार को सीतामढ़ी से रवाना हुए। डीपीओ एसएसए डॉ. अमरेंद्र कुमार पाठक ने प्रतिभागियों की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सभी प्रतिभागियों को लेकर टीम के मीडिया प्रभारी महेश कांत राय, तारकेश्वर मंडल और महिला शिक्षिका के रवाना हुए। रवाना करते हुए डीपीओ एसएसए डॉ. पाठक ने कहा हम में है दम जीतेंगे हर दम। आपके दिल में जो जज्बा और उमंग है उसे जमीन पर उतारने की जरूरत है। जीत आपकी ही होगी। आप जीतेंगे तो हम जीतेंगे ,सीतामढ़ी जीतेगा। मौके पर परियोजना के अतहर तौहीद, तैयब, नगर पालिका की प्रधान अंजू कुमारी, मास्टर ट्रेनर नित्यानंद सिंह, अरुण कुमार, अभय झा, एसएन झा,रणजीत कुमार, विकास कुमार,अनीता कुमारी, आनंद कुमार, संदीप कुमार, हरिनाथ मंडल के अलावा कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।


बिहार दिवस कार्यक्रम के लिए ये प्रतिभागी हुए रवाना
क्वीज कॉन्टेस्ट के लिए डुमरा के रौनक कुमार, सुरसंड के हिमांशु कुमार, सुप्रिया कुमारी तथा बथनाहा की नीतू कुमारी। चित्रांकन के लिए पुपरी के पुरुषोत्तम कुमार, चोरौत के रौनक कुमार, डुमरा की नीलोफर खातून, लक्ष्मी कुमारी। भाषण प्रतियोगिता के लिए पुपरी के समीर, डुमरा की नंदनी कुमारी। सुगम संगीत में बथनाहा के दीपक कुमार, रीगा के पंकज कुमार, निधि कुमारी, डुमरा के आदित्य कुमार, जीतू कुमार, सोनाक्षी कुमारी, दीक्षा कुमारी। रंगोली प्रतियोगिता के लिए डुमरा के देव कुमार, मोनिका शर्मा, बाजपट्टी की आकांक्षा तथा रीगा के उदय कुमार भाग लेंगे। वही, स्मार्ट क्लास के लिए डुमरा के सरफराज, अब्दुल अहमद, महाराणा प्रताप सिंह,विद्या लक्ष्मी, रुनीसैदपुर की उजाला कुमारी तथा बोखड़ा के दीपक कुमार शामिल हैं।

अन्य समाचार