अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

अरवल : जिले क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश के समीप मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान सदर प्रखंड के खानगाह निवासी बबन पासवान के रूप में हुई। वह मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। सदर थाने की गाड़ी पेट्रोलिग पर निकली थी। इसी दौरान प्रसादी इंग्लिश के समीप उक्त व्यक्ति को जख्मी हालत में देखा गया, जिसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने सदर अस्पताल पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना दी।


बुढ़वा मंगल होली को लेकर निकाली गई आकर्षक झांकी : करपी प्रखंड क्षेत्र के कोचहस्सा गांव में बुढ़वा मंगल होली को लेकर आकर्षक झांकी निकाली गयी। झांकी समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में निकाली गई। इस मौके पर डॉ ज्योति ने कहा कि यह परंपरा होली के बाद आने वाले मंगलवार तक मनाई जाती है। इसलिए यह बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। मंगल का अभिप्राय मंगल कामना से है, इसलिए उत्सव को मंगलवार को पूर्ण माना जाता है। लोग घर-घर जाकर अपने से बड़ों के चरणों में अबीर और गुलाल लगाते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं तथा छोटों को आशीर्वाद देते हैं। यह पर्व मंगलवार को होली के बाद समाप्त समझा जाता है। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य सुधीर पटेल कुंदन कुमार संतोष कुमार बृजेश कुमार सुबोध कुमार गुड्डू कुमार गोरा कुमार लालू कुमार अमित कुमार विनोद कुमार संकेत कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार