बासंतिक नवरात्रा को धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। कुरसंडी गोठ बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में वासंतिक नवरात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाए जाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पूजा सहित मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी का गठन किया गया।

दुर्गा मंदिर के पुजारी जाटेश्वर ठाकुर की निगरानी व रविद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम आगामी दो अप्रैल से शुरू होने वाले वासंतिक नवरात्रा को शांति पूर्वक व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर दो दिवसीय मेला सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने का निर्णय लेते हुए उसके सफलतापूर्वक संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया। ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से जहां पूजा कमेटी के लिए रविद्र चौधरी को अध्यक्ष, राम प्रकाश चौधरी को उपाध्यक्ष, भूदेव ठाकुर को सचिव व कबलू चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया।

वहीं, मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कमेटी के लिए उप मुखिया राम प्रकाश उर्फ पमपम सिंह को अध्यक्ष, योगेंद्र चौधरी को उपाध्यक्ष, राजेश मिस्त्री को सचिव, अधिवक्ता विकास सिंह व ब्रजेश मिस्त्री को कोषाध्यक्ष के अलावा गुलशन ठाकुर, शंकर चौधरी, शिवजी कुमार झा, गुलशन चौधरी, अरविद महतो व सौरभ कुंवर को संयोजक चुना गया। जबकि निगरानी समिति सदस्य के के रूप में जाटेश्वर ठाकुर, हरिलाल मिस्त्री, जंगली महतो, नरेश राम, वकील राम व रोहन चौधरी को चुना गया। नवचयनित अध्यक्ष सह उप मुखिया राम प्रकाश उर्फ पमपम सिंह ने बताया कि वासंतिक नवरात्रा को लेकर जहां दो अप्रैल को कलश स्थापना की जाएगी। वहीं 10 व 11 अप्रैल को दो दिवसीय मेला के दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में बबलू यादव, शालू कुमार, विक्रम दास, देवेंद्र मिस्त्री, सोनू पोद्दार, रतन राम, विजय राम, तनोज चौधरी, निलेश चौधरी, नंदकिशोर मिस्त्री, पंकज चौधरी, संजीव कुमार, प्रेशांषु चौधरी, गोपाल पोद्दार, दिनेश दास, रामकिशोर चौधरी, विक्की कुमार, सोहन चौधरी सहित दर्जनों अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य समाचार