शराब के धंधे में सीएसपी संचालक शामिल, दूसरे राज्यों को भेजते पैसे

दरभंगा। शराब के अवैध धंधे के लिए जरूरी एक राज्य से दूसरे राज्य को रुपया भेजना बड़ी समस्या बन रही थी। इस बीच धंधेबाजों द्वारा सुरक्षित पैसा भेजने के लिए कस्टमर सर्विस प्वांइट (सीएसपी) संचालकों को अपने साथ जोड़ा गया है। सीएसपी संचालक दूसरे राज्यों के धंधेबाजों को लाखों रुपये भेज रहे हैं। इसके लिए दस प्रतिशत कमीशन ही नहीं लेते बल्कि, धंधे के मुनाफे से शेयर भी ले रहे हैं। इसका खुलासा बहेड़ी थानाक्षेत्र के बघनौची निवासी सीएसपी संचालक तेजनारायण मंडल और रामचंद्र यादव की गिरफ्तारी से हुई है। इसके बाद से पुलिस अब सीएसपी संचालकों के लेन-देन पर पैनी नजर रख रही है। साथ ही धंधेबाजों के बैंक लेन-देन का पता लगाया जा रहा है। तेजनारायण और रामचंद्र से पूछताछ और जांच से जो बात सामने आई है, उससे पुलिस भी सकते में हैं। शराब धंधेबाजों के लिए करते थे काम, आनलाइन भेजते थे लाखों रुपये


दरअसल, दोनों सीएसपी संचालकों ने स्थानीय धंधेबाजों से मिलकर दूसरे राज्यों के कई धंधेबाजों को आन लाइन लाखों रुपये भेजे। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना कांड संख्या 224/21 में 3552 लीटर और पटना जिले के पत्रकार नगर थाना कांड संख्या 687/21 में 4668 लीटर शराब की बरामदगी में जांच की गई तो उसके तार बहेड़ी के बघनौची से जुड़े। पता चला कि कई बैंकों के सीएसपी संचालक रामचंद्र यादव से शराब धंधेबाजों का गहरा संबंध है। राजस्थान, हरियाणा, कोलकाता आदि के धंधेबाजों से भी वह मोबाइल पर बात करता है।
मद्य निषेध विभाग पटना की टीम ने किया पर्दाफाश
इसके बाद पटना मद्य निषेध विभाग ने नवंबर 2021 के पहले सप्ताह में बहेड़ा और बहेड़ी थाने के सहयोग से छापेमारी की। इसमें रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। जांच के क्रम में उसका प्रतिदिन का ट्रांजेक्शन 20-25 हजार की जगह लाखों का पाया गया। फिलहाल, रामचंद्र मुजफ्फरपुर जेल में है। उस वक्त तक तेजनारायण मंडल का नाम सामने नहीं आया। हालांकि, यह पता चला कि बघनौची निवासी शराब धंधेबाज निरंजन यादव से इसका गहरा रिश्ता है और इसके लिए ही वह काम करता है। निरंजन के खिलाफ पटना, मजुफ्फरपुर व दरभंगा में दर्ज हैं कई मामले
निरंजन के खिलाफ पटना, मुजफ्फरपुर जिले सहित दरभंगा के कई थानों में पूर्व से कांड दर्ज थे। इसके बाद निरंजन की खोज की गई। लेकिन, चकमा देने में कामयाब रहा। इस बीच बहेड़ा थाने की पुलिस ने 30 नवंबर 2021 को 649 कार्टन विदेशी शराब लदे ट्रक को जब्त कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें निरंजन के मैनेजर तेज नारायण मंडल और ट्रक चालक सह मालिक राजस्थान जोधपुर निवासी साहीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के निशानदेही पर बोलेरो के साथ बघनौची निवासी फूल मंडल, दिनेश मंडल, नूनू यादव, दिनेश मंडल, उफरदाहा के विजय यादव, माउबेहट के रोहित कुमार, ब्रह्मपुर के ललित कुमार, दिलीप मंडल सहित करहरी के रिकी पासवान को गिरफ्तार किया गया। इस क्रम में लेने-देन के कई साक्ष्य मिले। पता चला कि तेजनरायण मंडल सीएसपी संचालक है और उसका संबंध निरंजन से है। इसके तहत ही वह लाखों रुपये दूसरे राज्यों के धंधेबाजों को भेज रहा था। इसके बाद निरंजन की खोज तेज कर दी गई। जनवरी 2022 को दरभंगा के लहेरियासराय से पकड़ा गया था निरंजन
दरभंगा पुलिस ने पांच जनवरी 2022 को लहेरियासराय से निरंजन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि तेजनारायण और रामचंद्र उसके अवैध शराब धंधे में शामिल है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में पुलिस ने निरंजन के आठ ट्रक , एक बोलेरो और एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर अब तक 35 हजार लीटर शराब बरामद कर चुकी है। निरंजन के विरुद्ध बहेड़ा थाना में सात, मनीगाछी में एक कांड दर्ज है। जबकि, मुजफ्फरपुर के गायघाट और पत्रकार नगर थाने का भी वह आरोपित है। शराब धंधेबाजों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए उसके बैंक लेन-देन पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस क्रम में दो सीएसपी संचालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस तरह के खेल पर नकेल लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है। डा. कुमार सुमित
- एसडीपीओ, बेनीपुर --------

अन्य समाचार