मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे प्रारंभिक शिक्षक : पप्पू



संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित अपग्रेड हाई स्कूल कोसी कोलनी में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष सामंत कुमार सानू ने की और संचालन जिला प्रतिनिधि आजाद कुमार भारती ने किया। बैठक में चौसा, पुरैनी, आलमनगर, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा व उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी संघीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति से सूबे के लाखों प्रारंभिक शिक्षक आर्थिक, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के शिकार बने हुए हैं। प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में डीपीई प्रशिक्षण धारी को शामिल नहीं किया जाना धोखाधड़ी है। वहीं शारीरिक शिक्षक को भी वंचित किया जा रहा है, जो चिता का विषय है। आठ वर्ष का अनुभव धारी शिक्षक को आवेदन करने का प्राविधान कर लाखों शिक्षक को प्रधान शिक्षक बनने से साजिश के तहत रोकना है। उन्होंने कहा कि सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को 15 प्रतिशत के वेतन वृद्धि में सुधार नहीं करना विभाग की मनमानी दर्शा रहा है। दक्षता अनुत्तीर्ण शिक्षकों को नियम विरूद्ध वेतन कम करना जिला स्तर के शिक्षा विभाग के मनमानी है। जिला सचिव भुवन कुमार ने संबोधन में कहा कि अप्रशिक्षित वैसे शिक्षक जिनका पेंडिग रिजल्ट आने के साथ निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा वेतन भुगतान के लिए मार्गदर्शन आने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया गया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन समेत विभिन्न बकाया वेतन अभी तक लंबित होना शिक्षकों का शोषण करना है। वहीं आठ वर्ष पर बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति व 12 वर्षों पर स्नातक ग्रेड के वेतन में उन्नयन नहीं किया जाना शिक्षा विभाग की विफलता है। अनुमंडल अध्यक्ष सामंत सानू ने कहा कि सघन सदस्य अभियान चलाकर एक सप्ताह में शिक्षकों को संघ की सदस्यता से जोड़ा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा का अनिश्चितकालीन घेराव अप्रैल के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला, प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार सुधीर, मदन कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, भूपेंद्र प्रसाद यादव, सामंत कुमार सानू, सुनील चौरसिया, आजाद कुमार भारती, नंदकिशोर राम, पुष्पा कुमारी, नीतू कुमारी, रत्नेश कुमार, विगणेश कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार, निसार अहमद, जय प्रकाश राम, उमाकांत मेहता, गुरूदेव रजक, संजय राम आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार