देसरी के तैयबपुर में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

संवाद सूत्र, सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) : वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव पश्चिमी पंचायत के तैयबपुर खरज्जमा में शराब के कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान टीम पर जमकर पथराव भी किया गया। साथ ही शराब कारोबारी को भी टीम के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ ले गए। पथराव में उत्पाद विभाग की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने पूरे गांव की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रही है। आसपास के कई थानों की पुलिस टीम को लगाया गया है। वैशाली के पुलिस कप्तान मनीष खुद इस घटनाक्रम की गहन मानीटरिग कर रहे हैं। पुलिस कप्तान का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेगी। सभी को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।

सदर अस्पताल कर्मी हड़ताल पर, ओपीडी समेत अन्य सेवाएं बाधित यह भी पढ़ें
घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम महनार के एक्साइज इंस्पेक्टर शंकर कुमार सिंह के नेतृत्व में देसरी थाना के पुलिस पदाधिकारी कुमार नीरव के साथ तैयबपुर खरज्जमा गांव में दामोदर पासवान के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ताड़ी एवं देसी शराब बरामद की थी। इसके बाद दामोदर पासवान को जब उत्पाद विभाग की टीम पकड़कर अपने साथ ले जा रही थी तो इसी दौरान दामोदर पासवान के पुत्रों आदि ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। अचानक लोगों के स्तर पर किए गए पथराव और हमले से हतप्रभ उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से जान बचाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान हमलावरों ने पथराव कर उत्पाद विभाग की बोलेरो गाड़ी बीआर 01 पीजी 2931 क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने हमले के दौरान फायरिग का भी आरोप लगाया है।

अन्य समाचार