प्रदीप हत्याकांड में शामिल चार आरोपित के घर चस्पाए गएइश्तिहार

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : जदयू नेता प्रदीप साह हत्याकांड में चार फरारी अप्राथमिकी आरोपितों के खिलाफ घर पर इश्तिहार चस्पाए गए। जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी को बिहारीगंज प्रखंड की हथिऔंधा पंचायत अंतर्गत भातू साह उच्च विद्यालय के समीप बदमाशों ने जदयू नेता प्रदीप साह की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। पुलिस अनुसंधान में हत्याकांड में छह बदमाशों की संलिप्त रहने की बातें सामने आई थी। इसमें पुलिस ने 23 फरवरी की सुबह प्रहलाद मंडल को एक कट्टा, आधा दर्जन कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन साथियों का नाम उजागर किया था। इसके बाद 25 फरवरी को अप्राथमिकी आरोपित मधुकरचक पंचायत के पकिलपार निवासी मानिकचंद यादव का पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की लगातार दबिश के बावजूद सभी आरोपित घर से फरार हैं। इसमें निखिल कुमार उर्फ मनीष, मिथुन कुमार, साजन कुमार व राहुल मंडल हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि इन सभी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद न्यायालय के निर्देशानुसार सभी आरोपित के घर इश्तिहार चस्पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर सभी आरोपित हाजिर नहीं होते हैं तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की जाएगी।


अन्य समाचार