2021-22 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लक्ष्य से 2775 अधिक छात्र हुए लाभान्वित

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लक्ष्य से 2775 अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है। आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के 22 मार्च तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए जिला परामर्श केंद्र को 10,030, सहायता भत्ता योजना के लिए 32,586 तथा कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 54,404 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्थिति यह थी कि योजनाओं के लिए लाकडाउन के दौरान भी आवेदन लोगों ने योजना से लाभान्वित होने के लिए दिए थे। अगर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वित्तीय वर्ष 2021-22 के 22 मार्च तक के आंकड़े पर नजर डाला जाय तो लक्ष्य 2773 था। लक्ष्य के विरुद्ध 2775 को कार्ड निर्गत किया गया। सहायता भत्ता योजना के लिए वार्षिक लक्ष्य 5855 था। जिसके विरुद्ध 2407 को योजना का लाभ मिला है। उसी तरह कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 17500 वार्षिक लक्ष्य निर्धारित सरकार ने किया था। निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि मात्र 11,159 ही प्राप्त हो पाया। बता दें कि सीएम की सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम पिछले 02 अक्टूबर 2016 में धरातल पर लाया गया था। मकसद था युवाओं को स्वावलंबी बनाना, छात्रों की उच्च शिक्षा में आर्थिक परेशानी से निजात दिलाना तथा ऐसे युवाओं को तकनीकी ज्ञान देना है जो आगे की पढ़ाई किसी कारण से नहीं कर पाए उनको तकनीकी प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार मुहैया कराना है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश डीआरसीसी प्रभारी को दिया गया है। वित्तीय वर्ष में कोविड के प्रकोप के कारण डीआरसीसी का कार्य कुछ प्रभावित हो गया था। सब कुछ ठीक रहा तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत डीआरसीसी प्राप्त कर लेगा।


अन्य समाचार