विप चुनाव को लेकर जिले में 30 जगहों को किया गया सील

जहानाबाद : विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए आगामी चार अप्रैल को मतदान की जाएगी। मतदान पूर्वाह्न आठ से चार बजे तक संपन्न होगा। मतदान की तिथि को आपराधिक तत्वों की गतिविधियों एवं आवाजाही पर नियंत्रण के लिए सीमा से लगे प्रवेश मार्गों को 30 बार्डर सिलिग प्वायंट बनाया गया है। कड़ौना ओपी के खरौना मोड़,चिरैयाटांड़,ओपी के समीप, कल्पा ओपी के धनौती एवं धुरिया, परसबिगहा थाना के सरैया, पंडित विगहा, विशुनपुरा एवं झुनाठी, शकुराबाद के घेजन नारायणपुर, खैरुचक, फौलादपुर, सुरही, पाली के इमलिया मोड़, तेतरिया, सलेमपुर, घोषी के मिल्की पर, ओकरी ओपी चंधरिया मोड़, टडवां मोड़, मोहन विगहा मोड़, पिरोधा मठ, हुलासगंज के उदेरास्थान बराज, मुरगांव, चुहड़मल चौक, मखदुमपुर के उमता धरनई बॉर्डर, पाई विगहा, चातर नाहर के पास, बराबर पर्यटक थाना के जफरा पातालगंगा तीनमुहानी, विशुनगंज ओपी के कुड़वा सुल्तानपुर पुल एवं घासी बिगहा को सील किया गया है। सीलिग प्वाइंट पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर ड्रॉप गेट लगाकर वाहनों की सघन जांच करेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार असामाजिक तत्व जिला सीमा में मतदान प्रारंभ से मतदान की समाप्ति तक प्रवेश ना करें। इस व्यवस्था के लिए बैरियर लगाना सुनिश्चित करेंगे।


भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2022 के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र तीन गया सह जहानाबाद सह अरवल में चार अप्रैल सोमवार को सुबह आठ बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इसके लिए अरवल जिले में कुल पांच मतदान केन्द्र बनाए गए हैं । मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी द्वारा जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विदुर भारती मोबाइल नंबर 9015575108 के साथ रहेंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों के साथ अश्रु गैस दस्ता , अग्निशामक दस्ता , वज्रवाहन , आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था तैनात रहेंगे । सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में एम्बुलेन्स के साथ एक चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति सभी जीवन रक्षक दवाओं के साथ करें।

अन्य समाचार