हर घर शुद्ध जल योजना की रैंकिग में अरवल को सूबे में पहला स्थान

अरवल : जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उप योजना की रैंकिग जारी की गई है। रैंकिग में अरवल जिला को बिहार प्रदेश के सभी 38 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यहां जिले के सभी घरों (1,22,064) में पीने के शुद्ध पानी की सप्लाई नल के माध्यम से की जा रही है।

विदित हो कि लोगों की बुनियादी सुविधाओं को पूरा कर उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना सितम्बर 2016 से कार्यान्वित है, जिसका उद्देश्य राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइप लाइन के जरिये साफ पानी पहुंचाना है। माह फरवरी 2022 तक अरवल जिला में हर घर नल का जल शहरी क्षेत्र योजना अन्तर्गत सभी 25 वार्डो में कुल लक्षित घरों की संख्या 7573 के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत 867 वार्डों में कुल लक्षित घरों की संख्या 117992 के विरुद्ध 99.77 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन एवं नगर परिषद अरवल के पूरी टीम को बधाई दी है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर घर नल का जल योजना से अरवल वासियों के जन जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाने की मजबूरी से मुक्ति मिल रही है और वे उस बचे हुए समय का सदुपयोग अपने विकास से जुड़े अन्य कार्यों के लिए कर रही हैं। यह योजना सुख सुविधा की नई पहचान साबित हो रही है।

अन्य समाचार