किसानों ने उचित मुआवजे की मांग को ले सांसद को दिया आवेदन

संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : नगर पंचायत क्षेत्र होकर गुजरने वाली एनएच 107 बायपास में अधिगृहीत की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से भू-स्वामी खासे नाराज है। रविवार को क्षेत्रीय दौरा पर मुरलीगंज आए सांसद दिनेश चंद्र यादव से दर्जनों रैयत किसानों ने मुलाकात के दौरान आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी है। बताया गया कि सरकार की ओर से नगर पंचायत अंतर्गत नेशनल हाईवे 107 बायपास के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसका उचित मुआवजा विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि रैयती किसानों का सही मूल्यांकन मुआवजा विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है। भू अर्जन के द्वारा किसानों को 14775 रुपया प्रति डिसमिल दिया जा रहा है। जबकि मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र की भूमि का निबंधन कार्यालय मधेपुरा के द्वारा चार लाख रुपया प्रति डिसमिल है। किसानों ने कहा कि यह मामला न्यायालय में उचित मुआवजा के लिए दायर है। न्यायालय में मामला लंबित रहने के बावजूद बायपास रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि किसानों का मांग जायज है। इसको लेकर विभागीय पदाधिकारी से बात करेंगे। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक ऋषिदेव प्रसाद यादव, नगर पंचायत मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, संतोष राय, मनोज यादव, मो सोहेल, पंकज कुमार, विक्रम यादव, सुभाष कुमार, निर्मल कुमार यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिटू मुखिया, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, सतीश यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अरविद यादव, भोला यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

चौसा में आटो ने बस में मारी टक्कर, 10 लोग जख्मी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार