झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर अक्टूबर तक शुरू होगा गाड़ियों का परिचालन : सांसद

मधुबनी । झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में बड़ी लाइन की ट्रेनों का परिचालन इस वर्ष अक्टूबर से आरंभ हो जाएगा। अमान परिवर्तन का कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है। उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय सचिव रामप्रीत मंडल ने सोमवार को स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्र एनडीए कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष कहीं। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में इस रेलखंड में अमान परिवर्तन के लिए दो सौ करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। बताया कि झंझारपुर में लौकहा की ओर जानेवाली टर्निंग पर काम में तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हो रहा है। जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा, मटेरियल की ढुलाई में सहूलियत हो जाएगी और बाकी बचा काम थोड़े ही दिनों में पूरा हो जाएगा। खुटौना जयनगर पथ में इन्दिरा चौक से तेनुआही तक 14.5 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क के संबंध में उन्होंने बताया कि इसकी दो लेन वाली सड़क की मंजूरी मिल गई है। तेनुआही में एनएच-104 में मिलने के बाद आगे कहीं कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं और न्याय के साथ विकास हो रहा है। स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव में अपना मतदान करके सांसद पास के दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन एवं नमन को आए थे। उन्होंने खुटौना प्रखंड समेत समस्त क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामना दी। उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं जदयू किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह की कार्यनिष्ठा की प्रशंसा की। समिति के सचिव रामनाथ साह तथा कोषाध्यक्ष विनोद मंडल समेत सभी ने सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कामत, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय सिंह, महेन्द्र कामत, डा. पीताम्बर साह, जयप्रकाश भारती, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविद महतो, रामचन्द्र कामत तथा राजाराम कामत सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य समाचार