इंटर की छात्रा की मौत से कालेज में मातम

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद) : महिला महाविद्यालय मुड़िला अंबा की साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा काला पहाड़ गांव निवासी प्रहलाद राम की पुत्री माया कुमारी के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। माया महाविद्यालय में अपना नामांकन करा पढ़ाई शुरू की थी। प्रतिभावान छात्रा के निधन से महाविद्यालय परिवार शोक संतप्त है। छात्रा के भाई अत्यंत भावुक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि अत्यंत दुख की बात है कि उनकी प्यारी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही। उक्त पोस्ट को महाविद्यालय परिवार ने पढ़ा तो शोक की लहर दौड़ पड़ी। उसके भाई ने पोस्ट में रोते हुए उसकी अर्थी कंधे पर उठाए हुए उसका फोटो भी शेयर किया जिसे देख महाविद्यालय में माहौल गमगीन हो गया।


जिनके घर नौकरी है वे खाद्यान्न उठाना बंद करे, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के सभाकक्ष में दाउदनगर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक मंगलवार को की गई। बैठक में सभी वैसे अपात्र परिवार जिन्होंने नौकरी रहते हुए खाद्यान्न का उठाव किया है उन्हें चेतावनी दी गई कि वह अपना राशन कार्ड शीघ्र वापस कर दें, अन्यथा उसकी जांच कर कारवाई की जाएगी। वैसे अपात्र लाभुकों से अब तक उठाए गए खाद्यान्न के बराबर की राशि बाजार दर से वसूली कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने सभी जन वितरण विक्रेताओं को वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में दुकान पर आने वाले लाभुकों को पीने के लिए पानी देने और व्यापार स्थल को छायादार बनाकर उनको बैठाकर खत्म करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीडिग का कार्य चल रहा है। जिसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आधार का सीडिग करने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि गांवों में नौकरी करनेवाले एवं पेंशन लेने वाले भी गरीबों का खाद्यान्न उठा रहे हैं। सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही अनाज का लाभ ले रहे हैं। एमओ राजीव कुमार एवं डीलर उपस्थित रहे।

अन्य समाचार