आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू

संवाद सूत्र उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र की छात्राओं का वर्ग छह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

अब वर्ग आठ से वर्गोन्नति के पश्चात उन छात्राओं को भी 12वीं तक शैक्षणिक का लाभ भी इसी वर्ष से मिलने लगेगा। वहीं 2022-23 के लिए सभी कोटि के 100 नए छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यालय के वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार वर्ग छह एवं नौवीं की छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन जमा करने के लिए इच्छुक है। उनका भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो छात्रा पहले आएगी उसका नामांकन आफ लाइन पहले किया जाएगा। चूंकि जिले के पांच कस्तूरबा विद्यालय को अपग्रेड कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया है । जिसमें दाकिशुनगंज, शंकरपुर, गमहरिया, कुमारखंड एवं चौसा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को शामिल किया गया है। वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने कहा कि छात्राओं के नामांकन के वक्त अपना आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज के फोटो, बैंक पासबुक की छाया प्रति के अलावे माता पिता के फोटो भी साथ लाना अनिवार्य है । इन विद्यालय के छात्राओं को सरकार द्वारा प्रत्येक माह एक सौ रुपए छात्रवृत्ति की राशि खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही आवासीय विद्यालय में रहने की सुविधा खाना, रहना एवं कपड़ा के साथ कापी-कलम आदि की व्यवस्था विद्यालय के तरफ से मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ग छह में नामांकन के लिए विभागीय स्तर से 10 से 14 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।

अन्य समाचार