सीएसपी संचालक से लुटेरों ने लूटे 2.35 लाख

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : देव थाना क्षेत्र के कुरहाबार गांव के पास उत्तर कोयल नहर पर गुरुवार को हथियारबंद लुटेरों ने सीएसपी संचालक अमरेश कुमार से दो लाख 35 हजार रुपये लूट लिया। लुटेरों ने सीएसपी संचालक की पिटाई की। लूट का विरोध करने व शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। बनुआ गांव निवासी सीएसपी संचालक केताकी पीएनबी से पैसा लेकर बाइक से उत्तर कोयल नहर मार्ग से बेढ़नी गांव स्थित सीएसपी शाखा जा रहे थे। जैसे ही कुरहाबार गांव के पास पहुंचे कि पहले से घात लगाकर मौजूद बाइक सवार दो लुटेरों ने उन्हें रोकर हथियार का भय दिखा रुपये लूट लिये। रुपये लूटने के बाद बदमाश नहर मार्ग से फरार हो गए। देव में चैती छठ मेले को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मेले में तैनात थे। लूट की घटना के बाद सीएसपी संचालक ने बैंक के शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आसपास रहे ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। - बैंक से पैसा लेकर सीएसपी जाने के दौरान हुई घटना


- विरोध करने पर लुटेरों ने गोली मारने की दी धमकी बताया कि देव थानाध्यक्ष को जानकारी देने के लिए प्रयास किया पर छठ मेला के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। जब थानाध्यक्ष से संपर्क नहीं हुआ तब थाने पहुंचकर घटना की लिखित आवेदन दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सीएसपी संचालक के द्वारा रुपये लूट से संबंधित आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। नहर के रास्ते से श्रद्धालुओं का देव छठ मेला में आना-जाना होता है।

अन्य समाचार