लोहा पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण में दो लाख रुपये गबन का मामला उजागर

मधुबनी । प्रखंड के लोहा पंचायत अंतर्गत वार्ड तीन में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किए बिना दो लाख रुपये से अधिक की निकासी फर्जी तरीके से किए जाने की जानकारी मिली है। प्रखंड के कनीय अभियंता सह तकनीक सहायक लाल बाबू तांती ने मुखिया को दिए जांच प्रतिवेदन में कहा है कि लोहा पंचायत के वार्ड तीन में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा वर्ष 2018-19 में कराए गए पीसीसी सड़क के निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गई है। प्राक्कलन के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण केवटा गांव में मुख्य सड़क से राम प्रसाद पासवान घर तक किया जाना था। योजना के प्राक्कलन में सड़क की लंबाई 300 फीट बताई गई है। वास्तव में इस सड़क की अधिकतम लंबाई करीब 288 फीट है। वर्तमान में सड़क का निर्माण इंदर ठाकुर घर से राम प्रसाद पासवान घर तक ही किया गया है। स्थल जांच के क्रम में केवटा गांव के ग्रामीण सैनी पासवान, राजगीर पासवान, टूनाय पासवान, भुटाय पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने कनीय अभियंता को बताया कि इस सड़क के निर्माण में नीचे मिट्टीकरण नहीं के बराबर किया गया है। जबकि, दो फीट से अधिक मिट्ठी प्राक्कलन में देने का प्रविधान है। कनीय अभियंता ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि ईंट के सोलिग में गड़बड़ी की गई है। फ्लैट सोलिग में भी टुकड़ा से कार्य किया गया है। पीसीसी सड़क की मोटाई मात्र दो से तीन फीट के बीच की गई है। कनीय अभियंता ने इस योजना में अब तक किए गए कार्य की मापी करने के बाद कहा है कि करीब 1.53 लाख रुपये का कार्य किया गया है। जबकि, पूर्व के कनीय अभियंता ने मापी 3.61 लाख रुपये की है। मापी के अनुसार रुपये की निकासी भी कर ली गई है। मुखिया राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर पूर्व के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उच्चाधिकारी को कानूनी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित कर दिया जाएगा।


अन्य समाचार