मोटी रकम फंडिग मामले में मोतिहारी पहुंची थी एनआइए टीम के अधिकारी

मोतिहारी। एनआइए की टीम सोमवार की शाम शहर के एक मोहल्ले में युवक की तलाश मोटी रकम फंडिग के मामले में करने पहुंची थी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को इसल्प्म पुष्टि की। एनआइए की टीम शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला वार्ड नंबर-दो निवासी मोहम्मद आशिफ की तलाश कर रही थी। उसके नहीं मिलने पर माता-पिता से आवश्यक पूछताछ की व टीम लौट गई। जानकारी के अनुसार विदेश से उक्त युवक के खाते में मोटी रकम आई है। राशि करोडों में बताई जा रही है। राशि आने के बाद से आशिफ फरार चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि जिले के तीन युवकों के खाते में विदेशों से रुपये आए हैं, जिनकी सुरक्षा एजेंसियां तलाश कर रही है। मोहम्मद आशिफ के पिता घर पर ही रहते हैं, जबकि आशिफ दिल्ली में रहता है। इसी दौरान उसके संबंध कुछ लोगों से हुआ और उसके खाते में अप्रत्याशित रूप से राशि आने लगी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए और उसकी जांच पड़ताल शुरू हो गई। इसी कड़ी में एनआइए की टीम सक्रिय हुई व उक्त युवक की तलाश में यहां पहुंची थी। यहां बता दें कि सोमवार की शाम एनआइए की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची थी और यहां की पुलिस से संपर्क कर आशिफ के घर पर दस्तक देते हुए उसकी खोजबीन की, मगर वह मौके पर नहीं मिल सका। तब टीम ने उसके माता-पिता से पूछताछ करने के बाद आवश्यक जानकारी एकत्र करने के साथ दिल्ली लौट गई। इसके बाद से इलाके में सनसनी व चर्चाओं का बाजार गर्म है।


अन्य समाचार