पुलिस की पिटाई से कपड़ा व्यवसायी जख्मी, हड़कंप

मधुबनी। कलुआही थाना पुलिस ने कथित तौर पर थाना क्षेत्र के मलमल दक्षिण पंचायत के वार्ड आठ निवासी व कपड़ा व्यवसायी दीपक साहु (35) को पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि, वीडियो व तस्वीर में जख्मी ही दिख रहा है। पुलिस द्वारा की जा रही कथित पिटाई वीडियो में नहीं दिख रही है। लिहाजा दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो या घटना की पुष्टि नहीं करता। बहरहाल, बताया जा रहा है कि पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की पिटाई से जख्मी मलमल दक्षिण पंचायत के वार्ड आठ निवासी रंजन साहु के पुत्र दीपक साहु का प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलुआही में किया गया। इसके बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।


जख्मी कपड़ा व्यवसायी दीपक साहु ने बताया कि उन्होंने छह साल पूर्व 2.50 लाख रुपये नगद मलमल पश्चिम गांव के मनोज यादव से ब्याज पर लिया था। उन्होंने बताया कि 2.50 लाख रुपये के एवज में करीब दो करोड़ रुपये वापस कर चुके हैं। इसके लिए उसे अपनी चार बीघा जमीन भी बेचनी पड़ी। इसके बाद भी वह करीब 27.50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। इस संबंध में दोनों के बीच मधुबनी कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। दीपक साहु ने बताया कि बुधवार को कलुआही थानाध्यक्ष ने मनोज यादव के आवेदन पर उन्हें कलुआही थाना पर करीब दिन के 11 बजे बुलाया था। दीपक साहु ने यह भी बताया कि मनोज यादव को अब तक दिए पैसे का हिसाब संबंधी कागज थानाध्यक्ष को दिखाने की कोशिश किया, लेकिन उन्होंने थाना भवन के ऊपर ले जाकर जमकर पिटाई कर डाली। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जब इस घटना की जानकारी दीपक के भाई एवं ग्रामीणों को मिली तो वे लोग थाना पहुंचे। लोगों को आक्रोशित देख थानाध्यक्ष ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलुआही पहुंचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष का पक्ष लेने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन थानाध्यक्ष ने सरकारी नंबर पर कॉल रिसीव नहीं किया। पुलिस द्वारा कथित पिटाई का मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच करने का आदेश सदर एसडीपीओ को दिया गया है। जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। -डा. सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी

अन्य समाचार