तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्ध की मौत

बक्सर : गुरुवार की सुबह टहलने के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी वृद्ध को लेकर जैसे ही सदर अस्पताल पहुंची कि चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में एक आटो चालक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अल सुबह करीब पांच बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन्स निवासी तेजनारायण प्रसाद रोज की तरह टहलने के लिए सिडिकेट की तरफ निकले थे। इस दौरान जैसे ही वे सिडिकेट चौक पहुंचे कि गोलंबर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ई-रिक्शा उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध वहीं गिर पड़े। आसपास टहल रहे लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ने का भी प्रयास किया, पर तब तक वह निकल कर भागने में कामयाब रहा। आनन फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए ई-रिक्शा चालक की पहचान बताई। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचती उसके पूर्व उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि करते ही शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे किसी को सड़क जाम आदि का मौका नहीं मिला। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य सह समाजसेवी डा. मनोज कुमार पांडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर पोस्टमार्टम जल्द कराने में मदद की, जिससे घरवालों को अंतिम संस्कार के लिए भरपूर समय मिल सके। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने घटना की पुष्टि करते बताया कि इस मामले में मृतक वृद्ध के पुत्र मुन्ना प्रसाद ने अपने फर्द बयान में इस बात का उल्लेख किया है कि जिस ई-रिक्शा से हादसा हुआ है उसे सिविल लाइन्स का ही रहने वाला संजय श्रीवास्तव चला रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार