रुपये लेकर सड़क नहीं बनाने का आरोप निराधार

संवाद सूत्र, मधेपुरा: ग्वालपाड़ा प्रखंड की टेमाभेला पंचायत में राशि उठाव कर सड़क निर्माण नहीं किए जाने के मामले को पूर्व मुखिया ने इसे बेबुनियाद बताया है।

पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने बताया कहा कि उस पर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि पंचायत वार्ड 10 में सात निश्चय योजना के तहत वार्ड सदस्य तथा वार्ड सचिव को काम दिया गया था। इसमें काम करवाने के लिए 60 प्रतिशत अग्रिम राशि दी थी। इसमें चार योजनाओं का काम पूरा कर लिया गया था। पांचवें योजना के काम में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था। कुछ मिट्टी भराई का काम हुआ ही था कि वार्ड के लोगों द्वारा काम करने पर रोक लगा दिया गया था। उसके बाद में सभी योजना का 40 प्रतिशत राशि को निकालने पर रोक लगा दिया गया। इसकी शिकायत उस समय के तत्कालीन अंचलाधिकारी को इस बात से अवगत करा दिया गया था। मालूम हो कि पूर्व मुखिया पर टेमाभेला पंचायत के वर्तमान मुखिया विजय कुमार विमल ने टेमाभेला पंचायत में सड़क पर मिट्टी भराई, ईंट सोलिग एवं पीसीसी का कार्य किए बिना ही राशि उठाव कर लेने के मामले को लेकर डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

अन्य समाचार