स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू में 63620 छात्र-छात्राओं ने भरे परीक्षा फार्म

जागरण संवाददाता, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 व स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने की तिथि संपन्न हो गई। आखिरी दिन शुक्रवार की शाम छह बजे तक स्नातक पार्ट वन में कुल 34 हजार 173 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरे। स्नातक पार्ट टू में कुल 29 हजार 446 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। दोनों सत्रों में 63 हजार 620 छात्र छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। हालांकि, अंतिम दिन रात 12 बजे तक परीक्षा फार्म भरने के लिए यूएमआइएस पोर्टल खुला रहेगा, जिस कारण कुल परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में पांच से 10 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के दोनों सत्रों में नामांकित छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने का समय निर्धारित किया था। 11 से 13 अप्रैल के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने का समय दिया गया था, लेकिन इस दौरान पेमेंट में समस्या आने के कारण विश्वविद्यालय की ओर से बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया था। स्नातक पार्ट वन कला संकाय में 29 हजार 308, विज्ञान संकाय में 4142 व वाणिज्य संकाय में 723 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। स्नातक पार्ट टू कला संकाय में 25 हजार 357, विज्ञान में 3395 व वाणिज्य में 634 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। दोनों सत्रों में कुल 63 हजार 620 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि दोनों सत्रों लिए कुल 63 हजार 620 छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार की शाम तक परीक्षा फार्म भर दिया है। रात के 12 बजे के बाद पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा।


अन्य समाचार