बलथर और आर्यानगर में खौफ से उबरे लोगों पर गिरफ्तारी का डर

बेतिया। बीते 19 मार्च को आर्यानगर के अनिरूद्ध प्रसाद यादव की मौत के बाद उपजे बवाल के कारण अभी भी माहौल पूरी तरह से सामान्य नहीं हुआ है। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयास से बलथर और आर्यानगर गांव के लोग धीरे - धीरे पुलिसिया खौफ से उबर रहे हैं। कुछेक घरों में लोग जरूर वापस लौटे हैं। बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। नामजद 781 अभियुक्तों को छोड़ तीन हजार अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भय से घर छोड़कर भागे लोग लौट रहे हैं। इसबीच, बलथर थाने पर तोड़फोड़, आगजनी एवं लूटपाट के एक नामजद अभियुक्त बलथर गांव के प्रेमशंकर साह की गिरफ्तारी के बाद एकबार फिर लोगों में खौफ बढ़ गया है। जो लोग वापस लौटने का मन बना रहे थे, वे फिर मूड बदल रहे हैंँ। बताया जाता है कि प्रेमशंकर बीते 19 मार्च को हुई घटना के बाद से हीं नेपाल भाग गया था। वहीं पर मेहनत - मजदूरी कर आजीविका चला रहा था। इस बीच, उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई। इसी सूचना पर पुलिस से छुपते- छुपाते घर पहुंचा था। बच्चे से मिलकर और दवा- इलाज की व्यवस्था कर वापस लौट रहा था कि बार्डर चौक के समीप पहले से तैनात पुलिस ने उसे दबोच लिया। प्रेमशंकर के स्वजनों का कहना है कि वह निर्दोष है। पुलिस उसे फंसा रही है। उधर, गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस को सीसी कैमरे का फुटेज जांच कर अभियुक्तों का नाम सार्वजनिक कर देना चाहिए। ताकि गलत ढंग से जिन लोगों का नाम इस कांड में आया है, वे भयमुक्त होकर अपने घर वापस लौट सकें।


-----------------------------------------------------------------
इनसेट
बलथर कांड का एक और आरोपित नेपाल बार्डर से गिरफ्तार
सिकटा , संवाद सूत्र: बलथर थाना की पुलिस ने बलथर थाना पर उत्पात मचाने के मामले में एक और नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि बलथर गांव के प्रेमशंकर साह(35) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसकी गिरफ्तारी सिकटा बार्डर चौक से की गई है। यह नेपाल भागने के फिराक में था। सूचना मिली थी कि प्रेमशंकर छुपे स्थान से नेपाल जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए बार्डर पर निगरानी तेज कर दी गई थी। इस घटना में पहले 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह 25 वीं गिरफ्तारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सीसी कैमरे फुटेज में यह सबसे अधिक उत्पाद मचाता दिख रहा है।

अन्य समाचार