किशोर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल जब्त

बगहा। पठखौली ओपी की पुलिस ने युवक अपहरण मामले में संलिप्त एक दूसरे युवक को अपहृत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक नगर थाने के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी मंटू प्रसाद है। जिससे पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से अपहृत युवक का मोबाइल सहित एक बाइक भी जब्त की गई है।

यहां बता दें कि बीते आठ अप्रैल को पठखौली ओपी के बांसगांव निवासी शौकत अंसारी के द्वारा पठखौली ओपी में अज्ञात बाइक चालक पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि उसका 15 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी मोबइल लेकर गांव में जीओ मोबाइल टावर के पास बीते पांच अप्रैल को गेम खेल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति आया और उससे मोबाइल मांगा कि एक जरूरी फोन करना है। जब इरफान ने उसे मोबाइल दिया तो वह बाइक पर सवार होकर भागने लगा। जिसका पीछा इरफान के द्वारा किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच रहस्यमय ढंग से किशोर इरफान भी गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसके पिता के द्वारा पठखौली ओपी में अज्ञात के खिलाफ अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस जांच में पाया गया कि इरफान का मोबाइल शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी मंटू प्रसाद के पास है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। साथ ही जिस बाइक से वह मोबाइल लेकर फरार हुआ था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि किशोर का कोई पता नहीं चला है, स्वजन परेशान हैं।

अन्य समाचार