अगवा किशोरी की हत्या कर शव नदी में फेंका

बेतिया। थाना क्षेत्र के बगही बैरा बलुआ वार्ड पांच से अगवा अकबर अंसारी की पुत्री शबनम खातून (13) का शव चंद्रावत नदी के किनारे मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। श्रीनगर पुलिस शुक्रवार की देर शाम में चंद्रावत नदी के चिरैया घाट के समीप से किशोरी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दी है। किशोरी के स्वजनों ने अहरण के आरोपितों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं स्पष्ट होगा कि किशोरी की गला दबाकर हत्या हुई है या नहीं। फिलहाल, अपहरण के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि किशोरी का अपहरण बीते 13 अप्रैल की रात में उसके घर से किया गया था। मामले में किशोरी की मां कलामुन खातून ने 14 अप्रैल को थाना में अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बलुवा निमुइया के इरसाद अंसारी, मुलाजिम अंसारी, तफीक अंसारी, तसौउवर अंसारी, तबरेज अंसारी पर शादी की नीयत से उसकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया था। नामजद प्राथमिकी किए जाने के बाद भी पुलिस ने क्या कार्रवाई की, यह समझ से पड़े है। पुलिस अभी मामले की जांच कर हीं रही थी कि 15 अप्रैल की शाम में किशोरी का शव मिल गया। हालांकि मृतका की मां का कहना है कि आरोपितों ने धमकी दी थी कि तुम अपनी बेटी से कभी नहीं मिल सकती। उधर, आरोपितों के स्वजनों का कहना कि किशोरी की मां एवं अन्य ने किशोरी के अपहरण की साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी है और हमें फंसा रही है। बहरहाल, मामला चाहे जो भी पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के समय का पता चलेगा।


अन्य समाचार