दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

अरवल : थाना क्षेत्र के सतवन गांव निवासी 23 वर्षीय पूजा देवी की हत्या दहेज लोभियों ने कर दी। घटना की सूचना पर पहुंचे पूजा के पिता पटना के धनरूवा थाना अंतर्गत कोइली गांव निवासी शशि कुमार के बयान पर दामाद समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूजा का शव पटना जिले के महाबलीपुर स्थित सोन नदी से बरामद कर लिया। पालीगंज में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। साथ ही आरोपित पति अवधेश साव व ससुर झड़ी साव को गिरफ्तार कर लिया।

शशि कुमार के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 19 नवंबर 2020 को सतवन गांव निवासी झड़ी साव के पुत्र अवधेश साव के साथ की थी। उपहार स्वरूप तीन लाख रुपये नकद व एक बाइक भेंट की थी। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। इसके बाद मेरी बेटी पर दहेज स्वरूप मायके से रुपये लाने का दबाव बनाया जाने लगा। इन्कार करने पर पूजा को प्रताड़ित किया जाता था। पति अवधेश साव, ससुर झड़ी साव, सास लालमणि देवी, ननद नीतू देवी, बसंती देवी, शत्रुधन साव के द्वारा मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। बेटी के द्वारा फोन पर मुझे सूचना दी जाती थी। गुरुवार की शाम किसी व्यक्ति ने मुझे मोबाइल पर सूचना देते हुए बताया कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गई है। मैं जब सतवन गांव पहुचा तो घर के सभी लोग थे पर मेरी बेटी नही थी। पूछने पर घर के लोगों के द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा था। पुलिस की सूचना देने पर महाबलीपुर सोन नदी में बालू से उसका शव बरामद किया गया। शशि कुमार ने कहा कि ससुराल वालों ने मिलकर बेटी की हत्या कर शव को सोन नदी में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस की तत्परता से शव बरामद हो गया।

अन्य समाचार