जमीन के विवाद में रिश्तों के खून से लाल हुई धरती

शिवहर। जमीन के विवाद में पुरनहिया थाना क्षेत्र का पिपराही पुनर्वास गांव न केवल रिश्तों के खून से लाल हो गई। बल्कि इस पूरे वारदात से पिता-पुत्र और बहू-ससुर का रिश्ता भी कलंकित हुआ है। बेटे शशिकांत सहनी द्वारा अपने हिस्से की दस कटठा जमीन को 50 हजार रुपये में बंधक डालना, पिता सहिद्र सहनी उर्फ सुरेंद्र सहनी पर नागवार गुजरा। बेटे के खून का प्यासा बना पिता इस कदर वहशी बना की उसने धारदार हथियार के प्रहार से हत्या करने की कोशिश की। इसी बीच अपने सुहाग को बचाने बीच में आई बहू ससुर के चाकू के प्रहार का शिकार बन गई और उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई। गंभीर रूप से जख्मी शशिकांत सहनी को पुरनहिया से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। हर जगह वारदात की चर्चा हो रही है। आरोपित ससुर फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया गया हैं कि पुरनहिया थाना क्षेत्र का पिपराही पुनर्वास गांव निवासी सहिद्र सहनी उर्फ सुरेंद्र सहनी के पुत्र शशिकांत सहनी को बंटवारा बाद दस कट्ठा जमीन मिला था। शुक्रवार को उसने अपनी गरीबी दूर करने के लिए उक्त जमीन को 50 हजार रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति के पास बंधक रख दिया था। इसकी मिली खबर के बाद पिता आग-बबूला हो गया। रविवार को तकरीबन दो बजे पिता ने जमीन बंधक डालने से मिले पैसे मांगे। वहीं जमीन वापिस लेने की बात कही। शशिकांत सहनी ने इससे इन्कार कर दिया। इससे नाराज सहिद्र सहनी ने बेटे और बहू दोनों पर कातिलाना हमला कर दिया। जिसमें बहू माला देवी की मात हो गई।


अन्य समाचार