दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, शव को जलाकर जमीन में गाड़ा

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत स्थित पकड़ी डीह गांव में दहेज प्रताड़ना को लेकर एक विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को जलाकर साक्ष्य छुपाने के लिए गाड़ दिया। मृतका की पहचान पूसा गांव के रामप्रीत सहनी की 26 वर्षीया पुत्री रजनी देवी के रूप में की गई है। विवाहिता के पिता के अनुसार 6 साल पूर्व उसने अपनी पुत्री की शादी हिदू रीति-रिवाज से पकरी हीह गांव के विकास कुमार के साथ की थी। पुत्री के ससुराल से गायब होने की सूचना पर ग्रामीणों के साथ वह बेटी के घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पुत्री को दहेज को लेकर हत्या कर दी गई है। साथ ही को जलाकर गाड़ दिया गया है। इसके बाद कल्याणपुर थाना को घटना की सूचना दी। पुलिस ने श्मसान में पहुंचकर गड़े हुए शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल रविवार को भेज दिया। जहां से चिकित्सकों ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आएगा। दहेज प्रताड़ना को लेकर पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में ससुराल पक्ष के लोगों को आरोपित किया गया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने प्राथमिकी में दर्ज नामों को उजागर करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि नाम उजागर होने पर आरोपित फरार हो सकता है।


-------------
रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद
पूसा, संस : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के विष्णुपुर बथुआ हाल्ट के निकट रविवार को एक अज्ञात महिला का शव पूसा पुलिस ने बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराकर उसकी पहचान के लिए रखा गया है। पुलिस के अनुसार महिला करीब 50-55 वर्ष की थी। शव रेलवे ट्रैक के बगल में था। प्रथम ²ष्टया में ट्रेन से गिरकर मौत की संभावना प्रतीत हो रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।

अन्य समाचार