पुपरी एसडीएम की सख्ती के बाद आरटीपीएस से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन में आई तेजी

सीतामढ़ी। पुपरी के एसडीएम नवीन कुमार के सख्ती के बाद विभिन्न प्रखंडों में लोक सेवा प्राधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है। खासकर पुपरी व सुरसंड अंचल कार्यालयों के अधिकारियों से लेकर कर्मियों को स्पष्टीकरण भेजे जाने व कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद अल्टीमेटम दिए जाने पर लंबित आवेदनों पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इससे आवेदनकर्ताओं को राहत मिलनी शुरू हो गई है। बताते चलें कि सरकारी कार्यो के ससमय निष्पादन के लिए सरकार ने 15 अगस्त 2011 को लोक सेवा प्राधिकार अधिनियम ( आरटीपीएस) लागू तो कर दिया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और कर्मियों की मनमानी के कारण लोगों को इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता है। खासकर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की स्थिति और भी चिताजनक बनी हुई है। कई जगह एकाध दिन के अंदर होनेवाले कार्य को भी बेवजह निर्धारित अंतिम अवधि तक लटकाए रखा जाता है, तो कहीं समयावधि पूरा हो जाने के बाद भी लोगों को अपना अपेक्षित कागजात नहीं मिल पाता। कुछ ऐसा ही मामला पुपरी और सुरसंड अंचल कार्यालयों में देखा गया। दोनो कार्यालयों में बड़े पैमाने पर आवेदन लंबित रहते देख एसडीएम ने 13 अप्रैल को दोनों अंचलों के सीओ, राजस्व पदाधिकारी और कार्यपालक सहायकों से चौबीस घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा। साथ ही माकूल जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। बताया जाता है कि एसडीएम द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने से पहले जिला से प्राप्त प्रतिवेदन के तहत एक जुलाई 2019 से 12 अप्रैल 2022 तक दोनों अंचल कार्यालय में 3653 आवेदन लंबित थे। इनमे पुपरी अंचल की बात करें तो जातीय 955, बीसी, ईबीसी, एनसीएल 5, ईडब्लूएस 01, बीसी, ईबीसी, एनसीएल 01, आय प्रमाणपत्र के 101, ओबीसी, एनसीएल 6 और आवासीय प्रमाणपत्र के 1243 सहित कुल 2311 मामले निर्धारित समय के बाद भी लंबित हैं। इसी तरह सुरसंड अंचल कार्यालय में कुल 1342 लंबित मामले लंबित है। इनमे जातीय 492, बीसी, ईबीसी, एनसीएल 10, ईडब्लूएस 22, आय के 517, ओबीसी, एनसीएल 4 और आवास के 297 मामले शामिल है। एसडीएम के सख्ती के बाद परिणाम राहत देने वाला दिख रहा है। पुपरी में सोमवार तक महज 720 और सुरसंड में 28 मामले लंबित है। इस पर तेजी से निष्पादन का कार्य चल रहा है। इस बाबत पूछने पर एसडीएम ने बताया कि सोमवार को पुपरी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। अधिकारियों को शेष लंबित मामले को हर हाल में शॉट आउट करने के निर्देश दिए गए है। बताया कि अनुमंडल के सभी अंचल कार्यालयों में आरटीपीएस से संबंधित सभी लंबित मामले के निष्पादन कर लिए गए है। यह आवेदन आरटीपीएस अंतर्गत विभिन्न सेवाओं से संबंधित है। प्राधिकार द्वारा आवदेन के निष्पादन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है। लिहाजा संबंधित अधिकारियों को जनहित में नियमानुसार समय से मामले के निष्पादन करने व कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


अन्य समाचार