अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, जांच के बाद मिली दवाएं

जागरण टीम मुंगेर :अमृत महोत्सव पर गुरुवार को जमालपुर,असरगंज व टेटिया बंबर प्रखंड में स्वास्थ्य मेला सह शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। सभी को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। जमालपुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट में किया गया। मेला की शुभारंभ सिविल सर्जन डा. आनंद शंकर शरण सिंह , पूर्व सीएस डा.श्रीनाथ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से किया। मरीजों के ब्लड प्रेशर व वजन की जांच की गई। डा. संजय कुमार सुमन ने जनरल ओपीडी व डा. मनीष कुमार ,डा. रवि कुमार विजय ने जनरल ओपीडी दो का संचालन किया। आयुष ओपीडी डा. पंकज कुमार व डा. विमल कुमार देख रहे थे। महिला ओपीडी डा. पुतुल कुमारी व डा. शशि नाथ ने किया। शिविर में डेंटल ओपीडी व नेत्र जांच केंद्र भी था। टेली कंसलटेंट , एनसीडी स्क्रीनिग ,लेप्रोसी ,यक्ष्मा मरीज जांच केंद्र अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, रूपम कुमारी ,रूपा कुमारी, कंचन सेन व क्षति माला कुमारी ने किया। योग व प्राणायाम का भी प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक वंदना राज ,डीसीएम निखिल राज ,हेल्थ एजुकेटर राजीव रंजन, योगा शिक्षक सुबोध गुप्ता ,अमरदीप बीसीएम आशुतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे। असरगंज में स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेला में जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह प्रो,दिलीप कुमार रंजन डा. निरंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। टेटिया बंबर के पुराने प्रखंड कार्यालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।उद्घाटन विधायक राजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मेले में 302 महिलाएं व 250 पुरुषों ने भाग लिया। अध्यक्षता पीएचसी डा अपूर्व कुमार ने किया। चिकित्सक ,एएनएम ,आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग दिया।


अन्य समाचार