पटना के लिए भाड़े पर स्कार्पियो लेकर चालक को नशा खिलाया और ले भागे गाड़ी, शातिर बक्सर के

सीतामढ़ी। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी कैमुद्दीन आलम से युवकों ने में नशा देकर पटना में उसकी नई स्कार्पियो, पैसे और मोबाइल लूट लिए। आरोपित युवक की पहचान भी हो चुकी है। दरअसल, युवक अपना आधार कार्ड होटल में दिया था। जिसके अनुसार वह बक्सर जिले के वार्ड 8 नया बाजार कर रहने वाला है। भाड़े पर चलाने के लिए कैमुद्दीन ने कुछ दिन पूर्व नई स्कॉर्पियो ली थी। 14 अप्रैल को गाड़ी भाड़ा के लिए फोन आया। अपना नाम भानु प्रताप सिंह बताया और कहा की पटना जाना है। उसके बाद कैमुद्दीन को गाड़ी लेकर शिवहर समाहरणालय के पास बुला लिया। वहां से पटना के लिए रवाना हो गया। इसी बीच कई बार रास्ते में ही भानु प्रताप केमुद्दीन को नशा खिलाने की कोशिश की। आरोपी भानु प्रताप के साथ एक और युवक था। दोनों लुटेरों ने अपना काम न होने का बहाना बनाकर कैमुद्दीन को पटना में ही रुकने की बात कही। पटना रूपसपुर के एक होटल में रुक गए। देर रात्रि स्कार्पियो चालक कैमुद्दीन को दोनों युवकों ने नशायुक्त खाना खिलाकर सुला दिया। मौके का फायदा उठाकर भानु प्रताप सिंह स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। केमुद्दीन सुबह नींद से जागकर स्कार्पियो के पास गया तो गाड़ी गायब थी। कैमुद्दीन ने होटल मालिक से स्कार्पियो के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों युवक 10:30 बजे रात्रि में ही स्कॉर्पियो लेकर चले गए। पीड़ित स्कार्पियो चालक ने इसकी सूचना रूपसपुर थाना पटना को दी। जिसके बाद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा गया। जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पटना पुलिस गाड़ी को बरामद नहीं कर सकी। वाहन मालिक अपने वाहन की बरामदगी के लिए लगातार पटना दौड़ लगा रहे हैं।


अन्य समाचार