नकली दवा फैक्ट्री मामले में संचालक सहित महिला चिकित्सक गिरफ्तार

मोतिहारी। नकली दवा फैक्ट्री मामले में पुलिस ने संचालक तथाकथित चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार चौधरी व एक अन्य महिला चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला चिकित्सक का नाम डा. ए. शबा बताया गया है। बताते हैं कि डा. शबा रघुनाथपुर स्थित उक्त ठिकाने के अलावा आदापुर पोखरा लाला छपरा गांव में भी प्रैक्टिस करती थी। औषधि विभाग की मानें तो महिला चिकित्सक की डिग्री भी संदेह के दायरे में है। जबकि वह खुद को बीएएमएस डिग्रीधारी बता रही है। यहां बता दें कि गुरुवार को जिला औषधि विभाग व रघुनाथपुर ओपी पुलिस की एक संयुक्त टीम ने रघुनाथपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक की सामने वाली गली में स्थित एक इमारत में छापेमारी कर नकली दवा बनाने वाले ठिकाने का उद्भेदन किया था। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली दवा बनाने वाली सामग्री के साथ ही तैयार दवाओं की भी बरामदगी हुई थी। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया है कि फिलहाल बरामद सभी सामग्री को पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है। वहीं नकली दवा बनाने वाले इस सिडिकेट से जुडे अन्य लोगो की भी कुंडली खंगाली जा रही है।


-----------
इनसेट
संपूर्ण आरोग्य केन्द्र नाम से चल रहा था अस्पतालों का चेन
विभागीय सूत्रों की मानें तो रघुनाथपुर ठिकाने पर बनाई नकली दवाओं को खपाने के लिए जिले के विभिन्न जगहों पर संपूर्ण आरोग्य केन्द्र नाम से अस्पताल की चेन का संचालन किया जा रहा था। वहां लोगों को आयुर्वेदिक एवं अन्य अल्टरनेटिव चिकित्सा के नाम पर बरगला कर इलाज किया जाता था। ऐसा हीं एक केन्द्र शहर में दूसरी जगह भी संचालित होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा आदापुर, तुरकौलिया, ढाका सहित अन्य जगहों पर भी इस नाम से केन्द्र के संचालन की बात सामने आ रही है। पूरे मामले में सिविल सर्जन डा अंजनी कुमार ने कहा है कि किसी भी सूरत में गलत करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। औषधि विभाग को ऐसे तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते रहने को कहा गया है।

अन्य समाचार