अमन बाइक और छौड़ादानो उपप्रमुख पति पर बिट्टू चला रहा था गोली

मोतिहारी । जिले के छौडादानो प्रखंड की उपप्रमुख संगीता देवी के पति रमेश प्रसाद यादव की हत्या को आधा दर्जन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। इसमें मुख्य शूटर अजीत आनंद उर्फ बिट्टू साह था। बिट्टू कुंडवा चैनपुर का फरार बदमाश अमन की बाइक पर सवार था। अमन बाइक चला रहा था तो बिट्टू पीछे बैठकर गोलियां दाग रहा था। गिरफ्तार शूटर बिट्टू ने खुद यह बात पुलिस को पूछताछ में बताई है। यहां बता दें कि शूटर बिट्टू व एक लाइनर दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी नक्सली रमजान मियां उर्फ रमजान अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं शिकारगंज थाना क्षेत्र के अंबरिया गांव से गिरफ्तार जयप्रकाश को पूछताछ के बाद छोड दिया गया है। पुलिस अमन समेत शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यहां बता दें कि दो अप्रैल को मटर चौक पर प्रखंड उप प्रमुख संगीता देवी के पति रमेश प्रसाद यादव की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में गिरफ्तार शूटर अजीत आनंद उर्फ बिट्टू साह ने बताया है कि हत्या के लिए दो बाइक पर सवार पांच बदमाश गए थे। वहीं एक लाइनर भी था, जिसने उनके घर और उनकी पहचान कराई थी। वहीं पांच बदमाश ताबड़तोड फायरिग कर रहे थे। बिट्टू भी अपने हाथ में लिए पिस्टल से फायरिग कर रहा था। हत्या के बाद सभी नेपाल भाग गए थे। नेपाल में कुछ दिन रहने के बाद बिट्टू उतरप्रदेश के नोएडा में रहकर पानी का कारोबार करता था। वहीं कुछ दिन पूर्व छतौनी चौक से गिरफ्तार लाइनर दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी नक्सली रमजान मियां उर्फ रमजान अंसारी ने पूछताछ के दौरान बताया था कि इस घटना के लिए सुपारी दी गई थी। भागलपुर जेल में बंद सुमन सौरभ व मोतिहारी कारा में बंद अवधेश साह ने सुपारी की राशि तय की थी। वहीं चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया में शिक्षक रामविनय सहनी की हत्या के लिए दस लाख में सौदा तय हुआ था। जबकि प्रखंड उपप्रमुख के पति की हत्या का सौदा 25 लाख में तय हुआ था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए एडवांस में 25 हजार नकदी मिला था। शेष राशि सौदा तय करनेवालों के पास होने की बात कही जा रही है, जिसपर पुलिस सत्यापन व जांच कर रही है।


अन्य समाचार