छाए रहेंगे हल्के बादल, उत्तर बिहार में होगी हल्की वर्षा

समस्तीपुर। मौसम में थोड़ा बदलाव दिखेगा। आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। वहीं कहीं-कही हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान सीतामढी, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिलों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यह कहना है मौसम विभाग का। अगले 4 मई तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही गई है। शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल आ सकते है। अनुकूल मौसमीय परिस्थितियां बनने के कारण 1 से 3 मई के बीच उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। सीतामढ़ी, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि वर्षा के समय हवा की गति तेज रहने की संभावना है। इस अवधि में 1 मई से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। यह 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।


किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि 1 से 3 मई के आसपास हल्की बूंदबांदी तथा कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि कार्यो में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। गेहूं, अरहर तथा रबी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानीपूर्वक करें। कटी हुई गेहूं की दौनी कर सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें। फिलहाल खड़ी फसलों में सिचाई स्थगित रखें। कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें।

अन्य समाचार