जहानाबाद में बड़े भाई ने पिता के साथ मिलकर कर दी छोटे भाई की हत्या

जहानाबाद। रुपये हड़पने के लिए बड़े भाई ने पिता के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। यह सनसनीखेज मामला सोमवार को सामने आया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन कालोनी स्थित एक नाले से युवक का शव बरामद किया। उसके दोनों हाथ-पैर बंधे थे। शुरुआत में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, शिनाख्त होते ही मामले का भंड़ाफोड़ भी हो गया। शव की पहचान काको थाना क्षेत्र के सातनपुर निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। उसकी की मां मालती देवी ने शिनाख्त की। पांच दिनों पूर्व हत्या करने की बात सामने आ रही है।


----------------------------------
मजदूरी कर चालीस हजार रुपये जमा किया था जितेंद्र
जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को जितेंद्र के पिता राघो यादव द्वारा खून लगा रस्सा लेकर गांव लौटने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ था, जिसके बाद हंगामा मच गया था। जितेंद्र की मां मालती देवी ने काको थाने पहुंच कर अपने पुत्र की हत्या होने की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। तब थानाध्यक्ष ने मालती देवी को थाने से भगा दिया था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना एसडीपीओ को दी थी। हालांकि थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि राघो यादव को बुलाकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि उसके पुत्र जितेंद्र की मानसिक हालत खराब है, जिसे इलाज के लिए उसका बड़ा भाई रामप्रवेश रांची ले जा रहा था, लेकिन वह स्टेशन से भाग गया, जिसके बाद रामप्रवेश घर लौट गया। वहीं मालती देवी ने कहा कि जितेंद्र मजदूरी कर चालीस हजार जमा किया था। वह कमाई के पैसे से आटो लेना चाहता था, कितु पिता एवं भाई ने मिलकर उसके रुपये गायब कर दिए। मांगने पर मात्र दस हजार रुपये लौटाया। बाकी बचे तीस हजार रुपये वह भाई व पिता से अक्सर मांगता था। इसको लेकर कई बार मारपीट भी हुई थी। पांच दिनों पूर्व रामप्रवेश यादव ने उसे पागल घोषित कर दिया और पिता के साथ मिलकर इलाज के लिए हाथ-पैर बांधकर रांची ले जाने की बात कह घर से ले गया और उसकी हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया। नाला से दुर्गंध आने पर सोमवार को रेलवे स्टेशन कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव की बरामदगी हुई। इधर, जहानाबाद रेल थाना पुलिस एवं काको थाना पुलिस ने अभी पूरे मामले की जांच की बात कही है।

अन्य समाचार