जेपीयू के बीएड कालेज में नामांकन के लिए आवेदन 17 तक, 23 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में संचालित बीएड कालेजों में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश (बिहार बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट -22) परीक्षा होगी। इसको लेकर आनलाइन फार्म की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 17 मई तक बिना विलंब शुल्क तथा 18 - 25 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा से लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेवारी राजभवन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा 23 जून को निर्धारित है, इसके लिए नौ जून को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न आब्जेक्टिव पूछे जाएंगे :


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर भरना है। इसके लिए दो घंटे का वक्त निर्धारित किया गया है। हर प्रश्न एक अंक का होगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइड अंक 35 फीसदी होंगे, जबकि एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी, डब्ल्यू बीसी और दिव्यांग के लिए 30 फीसदी अंक आवश्यक हैं। स्नातक में 50 प्रतिशत अंक वाले भरेंगे फार्म :
बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का फार्म भरने के लिए 50 प्रतिशत अंक स्नातक वर्ग में चाहिए। फार्म भरने वाले अभ्यर्थी को रेगुलर/डिस्टेंस मोड में स्नातक की डिग्री में 50 प्रतिशत अंक / स्नातक में 55 प्रतिशत अंक (बीईबीटेक के मामले में) /मास्टर्स में 55 प्रतिशत अंक, शिक्षा शास्त्री के लिए योग्यता में शास्त्री के रूप में स्नातक या बीए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मुख्य विषय के रूप में संस्कृत होना चाहिए। इनसेट :
-आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावे•ा :
-आधार कार्ड
-10वीं तथा 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-निवास प्रमाण पत्र
-ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
-यदि कोई छात्र विकलांग है तो उस स्थिति में विकलांगता का प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो

इनसेट :
बीएड सीईटी परीक्षा एक नजर में :
-परीक्षा का नाम - बिहार बीएड सीईटी 2022
-आयोजक - ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
- जेपीयू के 14 बीएड कालेजों के 1400 सीटों पर होगा नामांकन
-आनालइन आवेदन : 25 अप्रैल से 17 मई तक
-विलंब शुल्क के साथ आवेदन: 18 -25 मई तक
- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नौ जून को जारी होगा एडमिट कार्ड
-बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 23 जून को विवि मुख्यालय पर होगा
-सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का शुल्क एक हजार रूपये
-ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी, ईबीसी अभ्यर्थियों का शुल्क 750 रूपये
एससी -एसटी के अभ्यर्थियों का शुल्क - पांच सौ रूपये

अन्य समाचार