परीक्षार्थी नहीं लें टेंसन, रेलवे ने की विशेष व्यवस्था, चलेंगी तीन परीक्षा स्पेशल

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : रेलवे की परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर तीन-तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। भागलपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन, गुवाहाटी-सियालदह स्पेशल और पटना हावड़ा स्पेशल शामिल है। भागलपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन मुंगेर स्टेशन होकर चलेगी। ट्रेनों की टाइम टेबल और ठहराव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जानकारी मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि ईद समाप्ति और शादी सीजन को लेकर ट्रेनों में पहले से ही यात्रियों की काफी भीड़ चल रही है। अलग-अलग तारीख में परीक्षाएं आयोजित है। इसलिए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर रेलवे ने तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का परिचालन होते ही परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन नंबर 03401 भागलपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन सात मई की रात 10.45 बजे भागलपुर से चलेगी। सुल्तानगंज रात 11.04 बजे, मुंगेर रात 12.10 बजे, खगड़िया रात 12.38 बजे, नवगछिया रात 1.33 बजे, कटिहार अगली सुबह 3.20 बजे, न्यूजलपाइगुढ़ी सुबह 7.40 बजे, न्यू कोच बिहार जक्शन सुबह 9.55 बजे, न्यू बोंगगांव दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे, रंगिया दोपहर 2.25 बजे, कामाख्या शाम 3.45 बजे, गुवाहाटी शाम 4.05 बजे, चापरमुख्य शाम 5.04 बजे, लेलीगुमा शाम 7.30 बजे, फरकाटिग रात 11.53 बजे और मरियानी जक्शन रात करीब 12.50 बजे पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 03402 डिब्रूगढ़ भागलपुर एक्जामिनेशन स्पेशल ट्रेन 10 मई को डिब्रूगढ़ से भागलपुर के लिए शाम 7.25 बजे खुलेगी। तथा और मुंगेर स्टेशन 12 मई को रात 1.20 बजे गुजरेंगी तथा भागलपुर सुबह 3 बजे पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03175 सियालदह- गुवाहाटी स्पेशल आठ मई की रात 11.10 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 03176 गोवाहटी सियालदा एक्सप्रेस को 10 मई को गुवाहाटी से रात नौ बजे रवाना की जाएगी। ट्रेन नंबर 03023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस आठ मई को हावड़ा से दोपहर 2.45 बजे चलेगी। पटना रात 10.30 पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03024 पटना हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पटना से 10 मई को रात 10 बजे खुलेगी और हावड़ा दूसरे दिन सुबह 9.05 बजे पहुंच जाएगी। पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल जसीडीह-किऊल होकर चलेगी। मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा स्पेशल चलने से परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए मालदा मंडल पूरी तरह सजग है।

अन्य समाचार