बाढ़ पूर्व तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

बगहा। बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार मिश्र पीपी तटबंध पहुंचे। एसडीएम पीपी तटबंध से लेकर 28 किमी तक रेन कट, रेन होल का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। बताया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या दो के उत्तर प्रदेश से 28 किमी दुलारी रिटायर लाइन बांध तक दोनों तरफ रेन कोट या रेन होल हुए हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजी जाएगी। भंडार गृह में भंडारित सामग्री जिओ बैग, जीपीएस फिल्टर, ग्रेवीआन, जीपीएस नाइलान क्रिट, सैंड बैग आदि का भी निरीक्षण किया किया। कितने मात्रा में सामग्री उपलब्ध है। इसका भी अवलोकन किया, जितने भी रन कट हुए हैं, उसकी मरम्मत के निर्देश कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को दिया।


उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश मिलने के बाद इसकी मरम्मत की जाएगी। ऊंचे शरण स्थली को चिह्नित करने एवं इसका भौतिक सत्यापन करने, मवेशियों के लिए शरण स्थली की पहचान एवं भौतिक सत्यापन करने, शरण स्थली पर पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सरकारी एवं निजी नौकाओं का निबंधन, मरम्मत एवं गत वर्ष परिचालित नौकाओं का भुगतान, बाढ़ पीड़ितों को अनुग्रह राशि का वितरण, मानव एवं पशु हेतु दवाओं की उपलब्धता, तटबंधों की मरम्मत एवं सुरक्षा, नोडल पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, गोताखोरों का प्रशिक्षण आदि के भी निर्देश दिए गए हैं। मौके पर बीडीओ कुमुद कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, पीओ रत्नेश तिवारी, जेई मन्नू सिंह, अमरकांत मंडल संवेदक विजय सिंह आदि मौजूद रहे । भरपुरवा में बालू खनन स्थल का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के कटाई भरपुरवा में हो रहे बालू खनन का भी निरीक्षण किया। मौके पर यूपी के खड्डा एसडीएम से दूरभाष पर खनन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बालू खनन से बाढ़ का पानी सीधे पीपी तटबंध से टकराएगा। इस वजह से तटबंध क्षतिग्रस्त हो जाएगा। इसकी रिपोर्ट कुशीनगर डीएम पश्चिमी चंपारण को भेजी जा रही है। बता दें कि दैनिक जागरण ने बालू खनन का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

अन्य समाचार