लोकार्पण समारोह में मौजूद मंत्री, सांसद व विधायक ने बताया ऐतिहासिक क्षण

मधुबनी । झंझारपुर-आसनपुर कुपहा रेलमार्ग के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मधुबनी, सुपौल, सहरसा व मधेपुरा के दिग्गज राजनेताओं का झंझारपुर जंक्शन पर जमावड़ा लगा। सभी रेल विभाग द्वारा आमंत्रित थे। इस अवसर पर उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह सपना पूरा होने का सुनहरा दिन है। उन्होनें इस रेलखंड में नीतीश कुमार के योगदान की भी चर्चा की और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। कहा कि गरगरिया से अरड़िया और अड़रिया से फारबिसगंज तक पूरी काम होने के बाद यह रेलखंड संपूर्ण उत्तर भारत की रक्षा के लिए कवच है। उन्होनें कहा कि आज की तिथि स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयीजी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के कारण ही आज मिथिलांचल का जुड़ाव रेल के माध्यम से हुआ है। स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि आज इतिहास का पुननिर्माण हुआ है। उन्होने झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का काम पूरा कराने का आग्रह किया। इसी तरह उपस्थित सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामति, मधेपुरा के सांसद दिनेश चन्द्र यादव, निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद ने भी इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया और रेल मंत्री एवं रेल विभाग को धन्यवाद दिया। स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने तमुरिया स्टेशन के निकट रैक प्वायंट तथा ऑटोमेटिक कोच वाशिग पीट निर्माण की मांग की। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गति शक्ति मल्टी माडल कार्बोटर्मिनल पालिसी का जिक्र करते हुए मिथिला क्षेत्र में रोजगार व पर्यटन की संभावना को बढ़ाने व कृषकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना का इस रेलखंड पर स्थापित करने का भी आग्रह किया। कहा कि 88 वर्ष पूर्व आए भूकंप के बाद मिथिला रेल मार्ग से दो भागों में विभक्त हो गया था, जिसे जोड़ने का सपना पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र ने देखा था। उनके सपनों को तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने साकार करने की दिशा में इस परियोजना को स्वीकृति दिलाई। उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार को इस मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि रेलवे के विशाल नेटवर्क से इस क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि का द्वार खुलेगा।


अन्य समाचार