भाई-भतीजे ने किशोरी को गंडक नदी में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान

बगहा। परिवार की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करनेवाली एक सोलह वर्षीय किशोरी की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। स्वजनों ने उसे गौतम बुद्ध सेतु से गंडक नदी में फेंक दिया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार उसकी जान बचाई गई। दहवा सीएचसी में इलाज के बाद पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। धनहा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि संबंधित थाने को मामले की सूचना दे दी गई है। मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के विशनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में लगी है।


किशोरी ने पुलिस को बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व विशनपुरा थाना के एक लड़के से प्रेम हो गया। इसकी जानकारी उसकी भाभी ने अपनी सास को दे दी। यह सुनते ही वह आग बबूला हो गई। उससे मोबाइल फोन छीन लिया गया। परिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद वह करीब 25 दिन अपनी ससुराल में रहकर मायके वापस लौटी। इसके बावजूद उसकी मां ने उसकी शादी कहीं अन्यत्र तय कर दी। इसका वह विरोध कर रही थी। दूसरी जगह शादी से इन्कार करने पर परिवार के लोगों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। शुक्रवार की देर शाम उसका भाई उसे भाभी के घर ले जाने का बहाना बनाकर उसे बाइक से धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर लेकर पहुंचा। वहां भतीजे के साथ मिलकर उसका गला दबा दिया। बेहोश समझकर उसे पुल से नीचे गंडक नदी में फेंक दिया और वहां से चले गए। लड़की के चीख-पुकार मचाने पर तरबूज की खेती करने वाले किसान मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई।

अन्य समाचार