किशोरी को गंडक नदी में फेंकने वाले भाई व भतीजा पर प्राथमिकी दर्ज

बगहा। गंडक नदी में किशोरी को फेंकने वाले भाई व भतीजा पर किशोरी के बयान पर नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी में किशोरी ने बयान दिया है कि वह कुछ साल पहले से अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। जिससे वह शादी भी कर ली। उसके प्रेम की जानकारी जब युवती के भाभी को लगी तो उसने घर के अन्य सदस्यों को पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद किशोरी के स्वजन ने युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिसके बाद युवक को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।
न्यायालय से जमानत मिलने के बाद युवक फिर से किशोरी को लेकर अपने घर चला गया। जहां कुछ दिन रखने के बाद उसे उसके मायके पहुंचा दिया। इधर किशोरी के स्वजन युवती की शादी कहीं दूसरी जगह करना चाह रहे थे लेकिन किशोरी दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो युवती के स्वजन ने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली। फिर किशोरी के भाई ने उसे अपने ससुराल ले जाने के लिए बाइक पर बैठा लिया। उसके साथ अपने भतीजा को भी बैठा लिया। दोनों किशोरी को बाइक पर लेकर शुक्रवार की रात धनहा-रतवल पुल पर आए और उसका मुंह व गला दबाकर उसे बेहोश करने के बाद गंडक नदी में फेंक कर मौके से फरार हो गए। इधर युवती को जब होश आया तो वह रोने चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुन आस-पास में सब्जी की रखवाली करने वाले लोग दौड़े। देखा कि युवती गंडक नदी के किनारे पड़ी है। फिर इसकी सूचना धनहा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को दहवा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज होने के बाद किशोरी पूरी तरह से स्वस्थ हो गई। नदी थाने के थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि किशोरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

अन्य समाचार