हथियार खरीद-बिक्री के दौरान गोली मार हुई कुणाल की हत्या

मोतिहारी। शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में कोटवा के पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह के पुत्र न्यू अगरवा निवासी कुणाल प्रताप सिंह उर्फ कुणाल सिंह की हत्या गायत्री नगर निवासी मंटू मिश्रा के घर पर हथियार खरीद-बिक्री के दौरान चली गोली से हुई थी। जिस समय हथियार की खरीद विक्री हो रही थी, उस समय मिटू मिश्रा, सोनू पांडेय व शिवहर के तरियानी निवासी रिकु सिंह व चालक अजय महतो भी मौजूद थे। रिकू हथियार का कारोबार करता है। वही हथियार लेकर दिखाने आया था। इसी दौरान रिकू के हाथ से ट्रिगर दबी या जान-बूझकर कुणाल को गोली मार दी, इस बिदु पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं फरार रिकू की गिरफ्तारी के लिए शिवहर में भी छापेमारी की गई, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। चालक अजय महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या के बाद सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने व पुलिस के अलावा राहगीरों पर हमला करने के मामले में भी छापेमारी जारी है। इस क्रम में अगरवा निवासी राजेश कुमार व कोटवा थाने के मच्छरगांवा निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि 4 मई को कुणाल सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल चौक पर सडक जाम कर जमकर बवाल काटा था व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। वहीं कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की थी। जिसको लेकर पुलिस ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर 31 को नामजद व 250 अज्ञात पर केस दर्ज किया था। कांड के अनुसंधान कर्ता लगातार छापेमारी कर रहे हैं। छापेमारी में दौरान कृष्णकांत सिंह, कमलेश कुमार शामिल हैं।

निगम की कई एकड़ भूमि पर नाजायज कब्जा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार