खड़गपुर की सड़कों पर नाच रही मौत, दो माह में कई की गई जान

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : हवेली खड़गपुर- बरियारपुर- जमुई- तारापुर मार्ग पर वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रशासन भी रफ्तार पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। तेज रफ्तार की वजह से यहां मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्य मार्गों पर लगातार हो रहे मौत से लोग सहमे हैं। प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक करने का दंभ भरा जाता है, पर इसका परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। दो माह में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जानें सड़क हादसे में गई है। ------------------------------- रफ्तार पर नियंत्रण नहीं सुनी सड़क हो या भीड़भाड़ का इलाका में लोग वाहनों को तेज रफ्तार से चलाना शान समझते हैं। घटना हो जाने के बाद पूरा परिवार ही बिखर जाता है। हालांकि खड़गपुर - बरियारपुर - गंगटा - तारापुर मुख्य पथों के कई स्थानों पर यातायात से संबंधित कई बोर्ड मार्गों पर लगा हुआ है, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ------------------------------- हादसों पर एक नजर 23 मार्च को रमनकाबाद गांव के समीप ट्रैक्टर के ठोकर से भलुआकोल गांव के प्रदीप मंडल की हुई थी मौत। 12 अप्रैल गंगटा जंगल में हाइवा के ठोकर से खाजेचक गांव के मु इम्तियाज की जान चली गई। इस बीच 26 अप्रैल को नंदलाल बसु चौक के समीप हाइवा के ठोकर से छोटकी हथिया गांव के नंदलाल साह की मौत हो गई थी। दो मई को नजरी गांव के समीप वाहन के ठोकर से चुनाकोठी गांव के रोहित सिंह की मौत हो गई, इस बीच छह मई को रमनकाबाद नहर के समीप ट्रक के ठोकर से छोटकी मझगांय गांव के अंजनी यादव की जान चली गई। आठ मई को मिल्की चौक के एक होटल के समीप मारुति वाहन के ठोकर से बंसीपुर गांव के रितेश की हुई मौत। ------------------------ ग्रामीणों की सुने हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के महेश बिद, पंकज यादव, सुनैना देवी, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुबोध यादव, मुकेश यादव आदि ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देश का वाहन चालक पालन नहीं कर रहे हैं। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रतिदिन हवेली खड़गपुर मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि तेज रफ्तार वाहनों से हो रही घटना पर अंकुश लग सके।


अन्य समाचार