लोक अदालत में मामले के निपटारे को चार बेंच गठित, अधिकाधिक मामलों के निष्पादन का आदेश

शिवहर। आगामी 14 मई को शिवहर व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मशील श्रीवास्तव ने न्यायिक पदाधिकारी और पैनल अधिवक्ताओं की चार अलग-अलग बेंच गठित की है। अलग-अलग बेंच में विभिन्न सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इसके तहत एडीजे प्रथम ख्याति सिंह एवं अधिवक्ता अशोक कुमार पटेल की बेंच संख्या एक में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, यूको बैंक व केनरा बैंक के अलावा वैवाहिक मामलों पर सुनवाई होगी। बेंच संख्या दो में एडीजे तृतीय पवन कुमार शुक्ला एवं अधिवक्ता जितेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। इस बेंच में एसीजेएम प्रथम के कोर्ट से संबंधित मामले, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक समेत विभिन्न बैंक व बीएसएनएल के मामले आपसी सुलह के आधार पर सुलझाए जाएंगे। बेंच संख्या तीन में सीजेएम अंबिका प्रसाद चौधरी एवं अधिवक्ता नीरज कुमार तिवारी द्वारा एसडीएम कोर्ट, मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार के कोर्ट से संबंधित मामले, ग्राम कचहरी एवं अन्य मामले का आपसी सुलह के आधार पर निपटारा किया जाएगा। बेंच संख्या चार में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार गौरव व अधिवक्ता अखिलेश कुमार द्वारा यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार के कोर्ट के मामले का निपटारा करेंगे। इसके अलावा अन्य कर्मी भी तैनात किए गए है। इसके पूर्व जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक मामलों के निष्पादन का आदेश दिया। साथ ही पक्षकारों की प्री काउंसलिग कराने के भी निर्देश दिए। जबकि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय निशीत दयाल द्वारा लगातार बैंक, वन, विद्युत, पंचायती राज व पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी की जा चुकी है। सचिव श्री दयाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जन-जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत में शामिल कराने की अपील की है। इसकी जानकारी कोर्ट मैनेजर प्रमोद कुमार ने दी है।


अन्य समाचार