जनता को बरगला रही सरकार व विपक्षी दल : पप्पू यादव



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : विरोधी दल के नेता जाति जनगणना की बात कह प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी और लालू प्रसाद उस सरकार में शामिल थे। बिहार में भी राजद की सरकार थी। तब जाति जनगणना क्यों नहीं करवाया। किसने उन्हें रोका था। उक्त बातें शुक्रवार को अचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में न्यायालय में उपस्थित होने आए पूर्व सांसद सह जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही।
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में बेरोजगरों के रोजगार की बात सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में से कोई नहीं करता। विश्वसरैया भवन में आग कैसे लगी। सरकार उसकी जांच कराए। क्योंकि यह आग लगी नहीं, लगाई गई है। भवन में जल नल, पीडब्लूडी सहित कई विभागों की फाइलें थी। बड़ी साजिश के तहत उक्त भवन में केरोसिन या पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई गई है। आग लगाने में कौन-कौन शामिल हैं। उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े घोटाले को दबाने के लिए विश्वसरैया भवन में आग लगाई गई है।

अन्य समाचार