आरकेजेएल कालेज खुरहान में विधिक सेवा प्राधिकार का मैगा कैंप कल

जिला प्रशासन के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी व उनकी टीम इस कैंप में अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहेंगे। अलग-अलग तरह के स्टाल पर अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्या को सुनेंगे। शिकायत आवेदन के आधार पर लोगों की समस्या का त्वरित निष्पादन करेंगे। जिले में पहली बार प्रशासन आपके द्वार के तहत कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसके लिए इलाके में बृहत रूप से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। प्रशासन लोगों से बड़ी संख्या में कैंप में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। कैंप में जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे और उनका निष्पादन त्वरित रूप से स्टाल पर ही करेंगे। वहीं संबंधित अपेक्षित कार्यवाही करेंगे। मेगा विधिक सेवा कैंप में समाज कल्याण विभाग (सभी प्रकार के पेंशन, दिव्यांग को टूल वितरण), खाद सुरक्षा (नए राशन कार्ड, नाम जोड़ना, हटाना), जिला बाल संरक्षण इकाई (बाल संरक्षण परवरिश आदि), ग्रामीण विकास( मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुल सड़क निर्माण), श्रम संसाधन (ई श्रम कार्ड, भवन निर्माण आदि), कृषि अनुदान (कृषि यंत्र,कृषि कृषि विज्ञान आदि), पंचायती राज निर्वाचन( निर्वाचन कार्ड के लिए नए आवेदन व सुधार), पशु एवं मत्स्य पालन, भूमि सुधार( मोटेशन, रसीद, जमीन हेतु आवेदन वितरण), बिजली विभाग (शिकायत एवं नए कनेक्शन) आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी व शिकायत आवेदन का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा द्वारा निशुल्क सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। विधि सेवा संबंधित जानकारी 16 अन्य मामलों में सुलह हेतु आवेदन आन द स्पाट विधिक सलाह संबंधित सेवा प्राप्त कर पाएंगे। जिले के सभी गांव से आमजनों को इस मेगा विधिक सेवा केंद्र में आने की अपील की गई है।इसका भरपूर लाभ उठाने अपील सभी लोगों से की गई हैं। मामला लेकर कैंप पहुंचने वाले लोगों से 10 प्रति आधार कार्ड का फोटो कापी साथ लाने को कहा गया है। वहीं बैंक खाता की छाया प्रति व जरूरी दस्तावेज को साथ लाना होगा। ताकि संबंधित स्थान पर आवेदन दे सके।


अन्य समाचार